November 6, 2025

Opposition parties brought fear and anarchy in Jammu and Kashmir: Make BJP win for peace and prosperity: Prime Minister Narendra Modi.

जम्मू-कश्मीर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को श्रीनगर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस जम्मू-कश्मीर को सिर्फ तशद्दुद यानी डर और इंतशार यानी अराजकता ही दी है। उन्होंने कहा, ‘लेकिन अब जम्मू-कश्मीर, इन तीन खानदानों के शिकंजे में नहीं रहेगा।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद से आजाद करना, जम्मू कश्मीर के खिलाफ साजिश करने वाली हर ताकत को हराना और यहां के नौजवानों को रोजगार के मौके दिलाना भाजपा का लक्ष्य है। यही मोदी का इरादा है और मोदी का वादा है। प्रधानमंत्री ने प्रदेश के लोगों को भरोसा दिलाया कि जम्मू-कश्मीर फिर से राज्य बनेगा और भारतीय जनता पार्टी ही इस प्रतिबद्धता को पूरा करेगी। प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के लिए हुए पहले चरण के मतदान का हवाला देकर कहा कि इस ‘बंपर मतदान’ ने पत्थरबाजी और दहशतगर्दी की हमदर्द पार्टियों को खारिज कर दिया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर की वर्तमान पीढ़ी को ‘तीन खानदानों’ के हाथों तबाह नहीं होने देंगे और इसलिए वह यहां अमन की बहाली के लिए पूरी ईमानदारी से जुटे हैं।

‌उन्होंने कहा, पिछले कुछ सालों में जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी और दहशतगर्दी‌ की घटनाओं पर अंकुश लगा है। आज देखिए, पूरे जम्मू-कश्मीर में स्कूल-कॉलेज आराम से चल रहे हैं। बच्चों के हाथ में कलम, किताबें और लैपटॉप हैं। आज स्कूलों में आग लगने की खबरें नहीं आती, बल्कि आज यहां नए स्कूल, नए कॉलेज, एम्स, मेडिकल कॉलेज और आईआईटी बनने की खबरें आ रही हैं।’

प्रधानमंत्री ने लोगों से जम्मू-कश्मीर में अमन और खुशहाली के लिए विधानसभा चुनावों में भाजपा के उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।

Opposition parties brought fear and anarchy in Jammu and Kashmir: Make BJP win for peace and prosperity: Prime Minister Narendra Modi.

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.