देहरादून, आज शुक्रवार को पशुपालन विभाग के अन्तर्गत विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल पहले से ही चतुर्थ श्रेणी के पदों पर कार्यरत सभी कर्मचारियों को यथावत रखें जाने की मांग को लेकर प्रदेश के केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से उनके यमुना कालोनी स्थित आवास में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री श्री बहुगुणा को बताया कि, पशुपालन विभाग में आउट सोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की नई भर्तियां की जा रही हैं। जबकि विभिन्न कार्यालयों में चतुर्थ श्रेणी के लगभग साठ कर्मचारी पिछले कुछ सालों से लगातार सेवाएं दे रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल ने यह भी बताया कि, पशुपालन विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नई भर्तियां होने के बाद इन पदों पर पहले से कार्य कर रहे कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया जाएगा। जिससे हमारे सामने बेरोजगारी की विकट समस्या उत्पन्न हो जाएगी।
चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल की समस्याएं सुनने के बाद केबिनेट मंत्री श्री बहुगुणा ने पशुपालन विभाग के विभिन्न कार्यालयों में पहले से ही नियुक्त चतुर्थ श्रेणी के सभी कर्मचारियों को यथावत रखने हेतु सचिव पशुपालन को निर्देश दिए। इसके साथ ही विभागीय मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि भर्ती वाले पदों पर पहले से कार्य कर रहे किसी भी कर्मचारी को न तो हटाया जाएगा, नहीं अहित होगा, और नहीं बेरोजगार होगा।
No employee already working on the newly recruited posts will be removed, nor will they be harmed, nor will they become unemployed: Cabinet Minister Saurabh Bahuguna.