रुद्रप्रयाग, आज रविवार की सुबह, केदारनाथ से लौटने वाले और श्री केदारनाथ धाम की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को गौरीकुण्ड और सोनप्रयाग से सुरक्षित मार्ग से आगे भेजा गया है। बता दें, 20 सितम्बर की रात गौरीकुण्ड से श्री केदारनाथ धाम तक जाने वाले पैदल मार्ग में जंगल चट्टी के पास भू-धंसाव के चलते करीब 10 से 15 मीटर की दूरी पर मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। बचाव टीमों ने तेजी से काम करते हुए वैकल्पिक मार्ग तैयार किया है । इसी मार्ग देर शाम यात्रियों को सुरक्षित गौरीकुण्ड और सोनप्रयाग की ओर रवाना किया जा सका। इस दौरान मुख्य मार्ग को भी आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है।
फिलहाल, केवल पैदल यात्री ही श्री केदारनाथ धाम के लिए इस मार्ग से यात्रा कर सकते हैं। घोड़ा-खच्चरों का संचालन मार्ग के पूरी तरह से तैयार होने के बाद ही शुरू किया जाएगा। प्रशासन और सुरक्षा बलों द्वारा यात्रा को सुरक्षित और सुचारू बनाए रखने के लिए पूरी सतर्कता से काम किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालु अपनी यात्रा बिना किसी जोखिम के पूरी कर सकें।
सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं, जो यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संचालित कर रही हैं।
The pilgrims going to Kedarnath Dham were sent ahead through a safe route via Gaurikund and Sonprayag.