December 24, 2025

BJP has snatched the ‘rule of vote’ from the people of Jammu and Kashmir and brought the ‘rule of remote’: Priyanka Gandhi.

जम्मू-कश्मीर के बिशनाह में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर की जनता से भाजपा ने ‘वोट का राज’ छीन लिया और ‘रिमोट का राज’ ले आई। अब दिल्ली से रिमोट की सरकार चल रही है। सारी नीतियां बाहर वालों के लिए बन रही हैं। बाहरी लोगों को ठेके दिए जा रहे हैं।

कांग्रेस महासचिव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, प्रधानमंत्री सिर्फ अपने मित्रों को आगे बढ़ा रहे हैं। वे इधर-उधर की बातें करते हैं लेकिन यह कभी नहीं बताते कि जम्मू-कश्मीर की जनता के लिए क्या किया। प्रियंका गांधी ने बताया कि, भारतीय जनता पार्टी द्वारा जम्मू-कश्मीर की जनता से वोट करने का अधिकार छीना गया जो संविधान द्वारा दिया गया बुनियादी अधिकार है। जब इस राज्य का दर्जा छीना गया तो आपसे जमीन, रोजगार और छोटे कारोबार को मजबूत बनाने का हक भी छिन गया। जम्मू-कश्मीर के युवाओं को चरम बेरोजगारी में धकेल दिया गया। भाजपा सरकार ने कश्मीर की जनता से लोकशाही छीनकर तानाशाही कायम की और सारे संसाधन अपने मित्रों पर लुटाए। इससे नाराज जम्मू-कश्मीर की जनता भाजपा को सबक सिखाने जा रही है।

चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए महासचिव प्रियंका गांधी ने जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल पर हमलावार होते हुए कहा कि, उपराज्यपाल अपने हिसाब से राज कर रहे हैं। यहां लूट और रिमोट वाला राज स्थापित किया है। आपकी जमीनें लैंड बैंक बन गईं हैं। बड़े-बड़े उद्योगपति अपने रिटेल स्टोर खोल रहे हैं और आपके छोटे बिजनेस ख़त्म किए जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के युवा बेरोजगार हैं। भर्तियों के पेपर लीक हो जाते हैं, जबकि उन्हें नौकरियों का हक मिलना चाहिए।

BJP has snatched the ‘rule of vote’ from the people of Jammu and Kashmir and brought the ‘rule of remote’: Priyanka Gandhi.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.