October 31, 2025

BJP successful in making lotus bloom for the third time in a row in Haryana: BJP captured 48 out of 90 seats: Congress got 37 seats.

हरियाणा में चुनाव परिणाम आने के बाद एग्जिट पोल के अनुमान धराशाही हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में तीसरी बार लगातार कमल खिलाने में सफल रही। बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों में से 48 सीटों पर कब्जा जमाया है। कांग्रेस 37 सीटें हासिल कर सत्ता से दूर रही।

एग्जिट पोल में बीजेपी हार रही थी और कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत दर्शाया जा रहा था । लेकिन मतगणना शुरू होने के बाद शुरुआत में कांग्रेस ने बढ़त बनाई। मतगणना जैसे-जैसे आगे बढ़ती रही कांग्रेस पिछड़ती रही और बीजेपी ने बढ़त त हासिल कर ली। एकाएक चमत्कार शुरू हुआ और बीजेपी 36 सीटों से बढ़कर 52 सीटों तक पहुंच गई। इसके बाद से लगातार बीजेपी ने आखिरी तक 49-50 सीटों पर बढ़त कायम रखी। कांग्रेस 52 सीटों से घटकर कांग्रेस 35 सीट पर पहुंच गई है।

बीजेपी क्यों लगातार तीसरी बार सत्ता में आएगी. इसके कई कारण हैं. बीजेपी अलाकामान ने अपने नेताओं को संयमित रहने को कहा. साथ ही ग्राउंड लेवल पर कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार किया। हार मान चुके कार्यकर्ताओं के अंदर विश्वास जगाया। बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता बूथ स्तर तक वोटरों से संपर्क करते रहे। भारतीय जनता पार्टी का बूथ स्तर तक किया गया कार्य विजय दिलाने में हम रहा। इसी के बल पर भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में तीसरी बार सत्ता पर कब्जा कर लिया है।

वहीं कांग्रेस के भीतर बढ़ती गुटबाजी ने कांग्रेस को सत्ता से दूर कर दिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रियंका गांधी ने जी जान से इस चुनाव को जीतने का प्रयास किया। लेकिन हरियाणा कांग्रेस में त्रिकोणीय गुटबाजी ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया। एक तरफ भूपेंद्र सिंह हुड्डा लगातार चुनाव प्रचार में व्यस्त थे। तो कांग्रेस की सांसद वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा दिल्ली में आकर बैठ गईं। उनके नेताओं को टिकट नहीं मिलने से चुनाव प्रचार से दूरी बनाए रखी। नाराज होकर रणदीप सुरजेवाला भी सीएम पद खुलकर बोल रहे थे. यहां तक की एग्जिट पोल के नतीजे के बाद भी बोल रहे थे कि मैं सीएम पद के लिए सबसे फिट हूं।

राहुल गांधी और कांग्रेस के रणनीतिकार हरियाणा कांग्रेस को गुटबाजी से बाहर निकालने में असफल रहे हैं। बेशक कुमारी सैलजा और हुड्डा की मीटिंग करवााई और हाथ मिलवाया, लेकिन दिल नहीं मिलवा पाये। जिसका असर ये हुआ कि वोट बैंक बीजेपी कै पक्ष चला गया।

BJP successful in making lotus bloom for the third time in a row in Haryana: BJP captured 48 out of 90 seats: Congress got 37 seats.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *