November 1, 2025

दिल्ली रोहिणी धमाके से दहली।

दिल्ली , रोहिणी में प्रशांत विहार इलाके में रविवार की सुबह तड़के बड़ा धमाका हुआ जिससे लोग सहम गए। धमाके की आवाज से इमारतें तक में कंपन महसूस किया गया। सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए ये धमाके से कई इमारतों की खिड़कियों के कांच के शीशे टूटकर चकनाचूर हो गए। धमाके से जन हांनि की सूचना नहीं है।

घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की टीम के साथ-साथ फॉरेंसिक एक्सपर्टस की टीम और एनएसजी के कमांडो भी घटना वाली जगह पर पहुंचे। ये धमाका किस तरह का था और इसके पीछे किस तरह के तत्व हैं इसकी जांच की जा रही है।

दिल्ली पुलिस के पीआरओ संजय त्यागी ने ब्रिफिंग कर धमाके के बारे में जानकारी दी। विस्फोट की जांच की जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि यह धमाका किसी तरह का मैसेज देने के लिए किया जा सकता है। आसपास के इलाके में दुकानें हैं, लेकिन धमाके के लिए दीवार का इस्तेमाल किया गया। इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है और आगे की जांच जारी है। एजेंसियां आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिससे किसी तरह का कोई सुराग मिल सके।

Delhi rocked by Rohini blast.

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.