November 1, 2025

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस, 2024 पर उत्तराखण्ड द्वारा ऊर्जा संरक्षण हेतु की जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई।

उत्तराखंड, राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस, 2024 के अवसर पर आज  देहरादून में उत्तराखण्ड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (उरेडा) द्वारा ऊर्जा संरक्षण दिवस का आयोजन  एस.सी.ई.आर.टी., ननूरखेड़ा, देहरादून के सभागार में किया गया। जिसमें उरेडा, एस.सी.ई.आर.टी. के अतिरिक्त विभिन्न विभागों/संस्थाओं, शिक्षण संस्थाओं से आये स्कूल ऊर्जा मित्रों, राज्य के ऊर्जा निगमों में कार्यरत ऊर्जा ऑडिटरों, विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों ने शिरकत की। और दैनिक जीवन में सुगमता से अपनाये जा सकने वाले ऊर्जा संरक्षण के विभिन्न उपकरणों से रुबरु हुए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि रंजना राजगुरू, निदेशक, उरेडा एवं अपर सचिव ऊर्जा द्वारा ऊर्जा संरक्षण से सम्बन्धित कैलेण्डर 2024 का विमोचन किया गया तथा ऊर्जा संरक्षण पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विभिन्न फर्मों द्वारा ई-व्हीकल एवं सोलर संयत्रों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया तथा दैनिक जीवन में सुगमता से अपनाये जा सकने वाले ऊर्जा संरक्षण उपायों की जानकारी संबंधित लीफलेट्स का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य परियोजना अधिकारी, उरेडा द्वारा करते हुए ऊर्जा संरक्षण का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की अपील की गयी । कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित अपर निदेशक एस.सी.ई.आर.टी. उत्तराखण्ड द्वारा ऊर्जा संरक्षण हेतु सम्पादित की जा रही गतिविधियों एवं किये जा रहे उपायों का विस्तृत विवरण उपलब्ध कराया गया। ऊर्जा संरक्षण संबंधित जानकारी प्रदान करते हुए जन सामान्य को स्टार लेवल उपकरणों के उपयोग तथा ऊर्जा दक्ष लाइटों के उपयोग हेतु अपील की गयी।

इस आयोजन में अपर निदेशक एस.सी.ई.आर.टी. उत्तराखण्ड डॉ. मुकुल कुमार सती, मनोज कुमार, मुख्य परियोजना अधिकारी उरेडा, श्रीमती शशि सिंह मुख्य वित्त अधिकारी, ए.के. शर्मा, उप-मुख्य परियोजना अधिकारी उरेडा, संदीप भट्ट, उप-मुख्य परियोजना अधिकारी उरेडा, विमल किशोर बमराड़ा वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेडा, देहरादून एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

National Energy Conservation Day, 2024

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.