दिल्ली, भारतीय शेयर मार्केट में आज सोमवार को गिरावट का रुख रहा। बीएसई सेंसेक्स लगभग 450 अंक लुढ़क गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी, वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख तथा प्रमुख कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से शेयर मार्केट नीचे आया।
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 450 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,248.13 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 621.94 अंक लुढ़क गया था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 168.5 अंक यानी 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,645 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से टाटा मोटर्स, टाइटन, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, एचडीएफसी बैंक और इन्फोसिस प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं। लाभ में रहने वाले शेयरों में जोमैटो, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और इंडसइंड बैंक शामिल हैं।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74.13 डॉलर प्रति बैरल रहा। आज 30 दिसंबर 2024 तक, 1 USD (डॉलर) की कन्वर्ज़न दर 85.4309 ₹ रही।
BSE Sensex fell by 450 points i.e. 0.57 percent and National Stock Exchange’s Nifty fell by 168.5 points i.e. 0.71 percent.