दिल्ली , शेयर बाजार आज फिर गिरावट के साथ बंद हुआ है। साल के आखिरी कारोबारी दिन को सेंसेक्स और निफ्टी नीचे लुढ़क गए। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स आज 109.00 अंक या फिर 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,139 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.10 अंक की गिरावट के साथ 23,644.80 पर बंद हुआ है।
आखिरी कारोबारी दिन को सेंसेक्स में कोटक बैंक के शेयर सबसे अधिक 2 प्रतिशत की उछाल के साथ बंद हुआ है। वहीं, आईटीसी के शेयर 1.37 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए हैं। दूसरी तरफ टेक महिंद्रा और जोमैटो ने निवेशकों को झटका दिया है। टेक महिंद्रा के शेयरों की कीमतों में आज 2.73 प्रतिशत की गिरावट आई है।
अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया मंगलवार को 13 पैसे की गिरावट के साथ अबतक के अपने सबसे निचले स्तर 85.65 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी पूंजी की भारी निकासी और वैश्विक बाजारों में डॉलर के मजबूत रुख से साल के दौरान इसमें तीन प्रतिशत की तीव्र गिरावट आई।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.54 प्रति डॉलर पर खुला और दिन में कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले 85.66 के निचले स्तर पर पहुंचा था। कारोबार के अंत में डॉलर के मुकाबले रुपया 85.65 (अस्थायी) पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से 13 पैसे की गिरावट है। रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.52 पर बंद हुआ था।