November 1, 2025

Dehradun: नए साल पर फ्लैट खरीदारों को मिल रही छूट; जानें 2BHK-3BHK की कीमत

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने आमजन के लिए नए साल पर फ्लैट खरीद में विशेष छूट की घोषणा की है। आइएसबीटी आमवाला तरला और धौलास परियोजना के तहत महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को एक-एक प्रतिशत छूट मिलेगी जबकि एकमुश्त भुगतान करने वालों को दो प्रतिशत छूट दी जाएगी। थ्री बीएचके फ्लैट की कीमत 71.5 लाख रुपये और टू बीएचके की 49.5 लाख रुपये है।

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) शहर के सुनियोजित विकास के साथ ही आमजन के सपनों के घरौंदे की आस पूरी करने की दिशा में भी तेजी से प्रयास कर रहा है। एमडीडीए की आइएसबीटी, आमवाला तरला और धौलास परियोजना में नए साल के अवसर पर फ्लैट की खरीद पर पर खास छूट दी जा रही है।

एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के अनुसार महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को फ्लैट की खरीद पर एक-एक प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इसके अलावा यदि कोई एकमुश्त भुगतान करने का इच्छुक है तो उन्हें दो प्रतिशत की छूट की जा रही है। एमडीडीए के फ्लैट खरीदारों को जीएसटी का भुगतान भी नहीं करना होगा।

उपाध्यक्ष तिवारी के अनुसार थ्री बीएचके फ्लैट की कीमत 71.5 लाख रुपये, जबकि टू बीएचके फ्लैट की कीमत 49.5 लाख रुपये तय की गई है। आवासीय परियोजनाओं के निर्माण में तेजी लाई जा रही है और गुणवत्ता का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। बीते कुछ समय में नागरिकों में एमडीडीए के फ्लैट के प्रति रुझान तेजी से बढ़ा है। अब फ्लैट की बिक्री ने गति भी पकड़ ली है।

एमडीडीए नई आवासीय परियोजनाओं के निर्माण की दिशा में भी आगे बढ़ रहा है। विकासनगर के शाहपुर में जल्द आवासीय परियोजना का निर्माण शुरू किया जाएगा। अन्य स्थानों पर भी आमजन के आवास की आस पूरी करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.