उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन लेंटर गिरा: मलबे से 23 श्रमिकों का रेस्क्यू :3 की हालत गंभीर।
 
        लखनऊ, उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन से हादसे की खबर सामने आई है। कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन लेंटर अचानक से गिर पड़ा, जिसके मलबे में करीब चालीस श्रमिकों के दबने की आशंका जताई गई है। प्रशासन और एनसीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी है। बताया जा रहा है कि अभी तक मलबे से 23 श्रमिकों को बाहर निकाल लिया गया है। प्रशासन हादसे के कारणों की जांच कर रहा है। हालांकि, अभी तक किसी के मरने की सूचना नहीं आई है।
मलबे से बाहर निकाले गए सभी मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने इस मामले का संज्ञान लिया और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने का आदेश दिया। राहत और बचाव कार्यों के लिए एनसीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है।
मौके पर पहुचे कानपुर कमिश्नर विजयेंद्र पांडियन कानपुर जोन के आईजी जोगेंद्र कुमार, हादसे स्थल का जायजा लिया है। कमिश्नर ने बताया की अभी तक 23 श्रमिकों रेस्क्यू कर अलग-अलग अस्पतालों में भेजे गए है। 5 घायलों को प्राथमिक उपचार देकर छोड़ दिया गया है तथा 5 घायलों की हालत नाजुक है।
कन्नौज रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को लेकर केन्द्रीय राज्य मंत्री असीम अरुण ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, कन्नौज के रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य चल रहा है। 5 घायलों की हालत नाजुक है।
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने कन्नौज हादसे पर कहा कि इस घटना की जानकारी दोपहर 2:39 बजे मिली। 5 श्रमिक घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। गंभीर रूप से घायलों को पचास हजार रुपये और मामूली रूप से घायलों को पांच हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गई है। रेलवे और राज्य सरकार की टीमें मौके पर मौजूद हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।
,

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                