October 31, 2025

पटेलनगर क्षेत्र में दुकान में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा

 

दिनांक 08-01-2025 को वादी श्री रमेश कुमार वर्मा पुत्र स्व0 श्री गुप्तार सिह, निवासी मेहूँवाला थाना पटेलनगर जनपद देहरादून द्वारा थाने मे एक लिखित तहरीर दी गई, जिसमे अंकित किया गया कि दिनांक 07-01-2025 की रात्रि को उनकी निरंजनपर आई0टी0आई0 के पास स्थित दुकान से किसी अज्ञात चोर द्वारा नगदी व सामान चोरी कर लिया है, जिस पर तत्काल थाना पटेलनगर में मु0अ0सं0-17/2025 धारा 305(A) BNSS के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

 

घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे CCTV कैमरो को चैक किया गया एवं घटना के संबंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए जानकारी एकत्रित की गई एवं दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त मनभावन पुत्र रमेश गैंड कैसल होटल सहारनपुर रोड के पास खाली मैदान से गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी किया गया सामान व नगदी बरामद की गई।

 

*नाम पता अभियुक्त-*

 

मनभावन पुत्र रमेश चन्द्र निवासी कश्यप कालोनी प्रीत विहार निरंजनपुर, थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र 20 वर्ष ।

 

*बरामदगी माल विवरण*

1- मजदूर बीडी के 13 बंडल

2- कैप्सटन सिगरेट 12 डिब्बी

3- गोल्ड फ्लैक सिगरेट 08 डिब्बी

4- एडवांस सिगरेट-01 डिब्बी

5- टोटल सिगरेट 01 डिब्बी

6- दिलबाग तम्बाकू 12 पाउच खुले

7- D.B रायल तम्बाकू-01 पैकेट , एंव 24 पाउच खुले

8- एक रुपये एंव दो रुपये के सिक्के कुल धनराशि 124 रुपये

 

 

*पुलिस टीम-*

1-उ0नि0 ओमवीर सिह

2- कानि0 कवि शर्मा

3-कानि0 राहुल कुमार

4-कानि0 नितिन सैनी

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.