मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा,
 
        देहरादून, प्रदेश के मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यमुना कॉलोनी स्थित अपने आवास में आयोजित पत्रकार वार्ता में अपनी पीड़ा बयान कर पद से इस्तीफे की घोषणा कर दी। इसके तुरंत बाद वे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
प्रेसवार्ता के दौरान मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने पृथक उत्तराखंड राज्य आंदोलन में अपने संघर्ष और योगदान के बारे में बताते हुए कहा , मैं भी आंदोलनकारी रहा हूं, लेकिन आज मेरे खिलाफ ऐसा माहौल बना दिया गया है कि साबित करना पड़ रहा है कि हमने भी उत्तराखंड राज्य के लिए योगदान दिया है। लेकिन आज जिस तरह का माहौल बनाया जा रहा है उससे मैं बहुत आहत हूं। रामपुर तिराहे में निहत्थे आंदोलनकारियों पर हुए बर्बर गोली कांड , उसके बाद मसूरी के गोली कांड का जिक्र किया।
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल इस्तीफे की घोषणा करने से पहले अपनी धर्मपत्नी के साथ मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा में स्थित उत्तराखंड शहीद स्मारक पर गए थे। वहां उन्होंने अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की थी ।
बता दें कि, उत्तराखंड के बजट सत्र के दौरान सदन में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पहाड़ी समुदाय के लिए अमर्यादित टिप्पणी कर दी थी। इस अमर्यादित टिप्पणी को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल विभिन्न राज्य आंदोलनकारी संगठनों सहित अन्य राजनीतिक दल मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफा देने की मांग कर रहे थे।

 
                         
                 
                 
                