December 23, 2025

स्वामी दिनेशानंद भारती गिरफ्तार, जमीन में निवेश कर लाखों का मुनाफा बताकर धोखाधड़ी करने का आरोप

उत्तराखंड में जमीन में निवेश का झांसा देकर धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने स्वामी दिनेशानंद भारती को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, अदालत ने उनकी रिमांड की अपील को नामंजूर करते हुए छोड़ दिया। पुलिस ने उन पर गिरोह बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था। इसमें उनके चालक और दो अन्य लोग शामिल बताए थे। पुलिस ने उन्हें रुड़की की रामनगर कोर्ट में पेश करते हुए रिमांड की मांग की, लेकिन कोर्ट ने अपील नामंजूर कर दी, जिससे उन्हें छोड़ दिया गया।

सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को सतबीर सिंह निवासी सोनीपत, हरियाणा की ओर से नौ जून 2024 को तहरीर दी गई थी। जिसमें बताया था कि शंकर मठ, श्रीगोसाईयान शिव मंदिर गांव टोडा कल्याणपुर, रुड़की के संस्थापक स्वामी दिनेशानंद भारती, चालक अजयराज व नूरहसन और जोगेंद्र ने रुड़की के पास एक जमीन दिखाई थी। इसके बाद उन लोगों ने रजिस्ट्री करने से इन्कार कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर नौ लाख रुपये हड़प लिए थे।

पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि स्वामी दिनेशानंद ने अपने चालक अजयराज और दो साथी नूर हसन व जोगेंद्र के साथ मिलकर एक गिरोह बना रखा है। यह लोग अन्य राज्यों के लोगों को उत्तराखंड में जमीन में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर लाखों की धोखाधड़ी करते हैं। जांच में तमाम तथ्य सामने आने पर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने स्वामी और तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इस पर पुलिस ने बुधवार की रात स्वामी दिनेशानंद को आश्रम से गिरफ्तार कर लिया ओर कोतवाली ले आई। जबकि चालक और दो अन्य फरार हो गए।

 

पुलिस ने बृहस्पतिवार को स्वामी दिनेशानंद को रुड़की रामनगर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने पुलिस की रिमांड की अपील नामंजूर कर दी। जिससे उन्हें छोड़ दिया गया। इस संबंध में एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तारी कर कोर्ट में पेश किया था। जहां से कोर्ट के आदेश पर ही उन्हें छोड़ दिया गया।

 

नूर हसन को बनाया था जमीन का फर्जी मालिक
पुलिस की ओर से बताया गया है कि नूर हसन को जमीन का फर्जी मालिक बनाते थे और अजयराज जमीन खरीदने वाले का विश्वास जीतने के लिए उसे स्वामी से मिलवाता था। ताकि उसे विश्वास हो जाए कि जो जमीन वह खरीद रहा है उसे स्वामी अच्छे मुनाफे पर खरीद लेंगे। बाद में जमीन खरीदने वाला नूर हसन से जमीन का एग्रीमेंट कर एडवांस में 40 से 50 लाख रुपये दे देता था।

हरियाणा, मंगलौर समेत कई जगह हैं केस दर्ज
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि गिरोह का आपराधिक इतिहास खंगाला तो पता चला कि उक्त लोगों के खिलाफ हरियाणा, मंगलौर में भी केस दर्ज हैं। जबकि स्वामी दिनेशानंद के खिलाफ हरिद्वार में वर्ष 2021 में हुई धर्म संसद में नफरती भाषण का भी केस दर्ज है। एसएसपी ने बताया कि गिरोह के लोगों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

 

 

बोले दिनेशानंद भारती – ड्राइवर की संलिप्तता कैसे, मैं खुद ही चलाता हूं गाड़ी
कुछ षड़यंत्रकारी लोगों द्वारा मुझे झूठे मुकदमे में संलिप्त करने की कोशिश की। माननीय न्यायालय पर मुझे पूरा विश्वास है। मुझे इस मुकदमे की जानकारी ही नहीं है और न ही मुझे कभी इस मुकदमे के संबंध में नोटिस दिया और न कभी पूछताछ की गई। जो लोग मुझे दोषी बनाने की कोशिश कर रहे हैं, उनमें से मैं किसी को नहीं जानता हूं। मेरे ड्राइवर की संलिप्तता बताई गई है जबकि मैंने आज तक ड्राइवर ही नहीं रखा। मैं गाड़ी खुद ही चलाता हूं। मेरे आसपास सब लोग जानते हैं कि मैं गाड़ी खुद ही चलाता हूं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.