डॉ नेहा शर्मा को फिक्की फ्लो नेशनल गवर्निंग बॉडी का सदस्य नामित और डॉ गीता खन्ना को फिक्की फ्लो, उत्तराखंड चौप्टर की चेयरपर्सन बनाया गया,
देहरादून/दिल्ली , उत्तराखण्ड की डॉ नेहा शर्मा को फिक्की फ्लो नेशनल गवर्निंग बॉडी का सदस्य नामित और उत्तराखंड की डॉ गीता खन्ना को फिक्की फ्लो, उत्तराखंड चौप्टर की चेयरपर्सन बनाया गया है। फिक्की फेडरेशन हाउस, नई दिल्ली में आयोजित 41वें फ्लो एनुअल सेशन में 2025-26 में नेशनल नेशनल गवर्निंग बॉडी की घोषणा की गई। कार्यक्रम फिक्की फेडरेशन हाउस, तानसेन मार्ग नई दिल्ली में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
डॉ नेहा शर्मा जो कि फिक्की फ्लो, उत्तराखण्ड चौप्टर 2022-23 की पास्ट चेयरपर्सन रही हैं। वर्तमान में प्रदेश की भाजपा , महिला मोर्चा की मीडिया इंचार्ज हैं। चम्पावत निवासी डॉ नेहा शर्मा त्रिकोण सोसाइटी, एनज़ीओ की डायरेक्टर, काफल रिसोर्ट एंड रिट्रीट की डायरेक्टर तथा हिमालयन काफल की फाउंडर भी है।
इस अवसर पर डॉ नेहा शर्मा ने फिक्की फ्लो परिवार का आभार व्यक्त कियाऔर कहा , मैं उत्तराखंड फिक्की फ्लो चौप्टर की चेयरपर्सन भी रही हूँ और मैंने फ्लो के लिया पूरी जिम्मेदारी से काम किया और आगे भी जो राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारियां मुझे मिलेंगी मै उनको पूर्ण करूंगी। मैं फिक्की फ्लो परिवार को ह्रदय से धन्यवाद देती है जिन्होंने मेरी समय समय सहायता और मार्गदर्शन दिया।
इसके साथ ही विभिन्न प्रदेशो के फिक्की फ्लो, चैप्टर 2025-2026 के चेयरपर्ससं के अन्य नामों की भी घोषणा हुई जिसमे फिक्की फ्लो, उत्तराखंड चौप्टर की चेयरपर्सन डॉ गीता खन्ना को बनाया गया। डॉ. गीता खन्ना जो की उत्तराखंड बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की चेयरपर्सन तथा देहरादून स्थित कृष्णा हॉस्पिटल की फाउंडर है।कार्यक्रम में फिक्की फ्लो की प्रेजिडेंट, पूनम शर्मा, डायरेक्टर ,आयुर्वेदान्त प्राइवेट लिमटेड, फाउंडर वीरांगना फाउंडेशन तथा फिक्की फ्लो, पास्ट प्रेजिडेंट हरजिंदर कौर भी उपस्थित रही।
