November 1, 2025

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 90 दिनों के लिए टैरिफ के नए नियमों पर रोक: दुनिया के शेयर मार्केट में आई तेजी,

10 अप्रैल 2025,

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 90 दिनों के लिए टैरिफ के नए नियमों पर रोक लगा दी है। कई बार मीडिया के सामने टैरिफ को लेकर अपने फैसले को सही ठहराने के बाद भी उन्होंने अपने कदम वापस खींच लिए हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को टैरिफ नीति पर यू-टर्न लेते हुए 75 देशों को बड़ी राहत दे डाली है और 90 दिन तक रेसिप्रोकल टैरिफ पर रोक लगा दी है। हालांकि चीन पर टैरिफ 104 फीसदी से बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया गया है।

राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने उस स्टेटमेंट के बाद किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘मेरी नीतियां कभी नहीं बदलेंगी’। ट्रंप के इस फैसले के पीछे एक मजबूरी छुपी है, जिसके बारे में हाल ही में खुलासा हुआ है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉन्ड बाजार में तेजी से गिरावट आई है और अमेरिका में आर्थिक संकट की आशंका और तेज हो गई है। इस वजह से ट्रंप के समर्थकों ने ही ट्रंप के फैसले का विरोध शुरू कर दिया था। बताया जा रहा है कि समर्थकों की सलाह और कारोबारियों की नाराजगी को देखते हुए अपना ये फैसला वापस ले लिया है। ट्रंप ने फैसला लेने से पहले ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट के साथ लंबी मीटिंग ली थी। दावा किया जा रहा है कि 90 दिनों तक रोक के बाद मार्केट को मॉनीटर किया जाएगा और हालातों को देखते हुए आगे की रणनीति तय की जाएगी। इस पूरे मामले पर ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट का दावा भी काफी दिलचस्प है, उन्होंने कहा कि 90 दिन की रोक लगाना राष्ट्रपति की रणनीति है, जो पहले से ही तय थी

राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ पर 90 दिनों के लिए रोक लगाने से दुनियाभर के शेयर बाजार में तेजी आई है। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ पर 90 दिनों के विराम से दुनियाभर के शेयर बाजार उत्साहित दिखे। अमेरिकी शेयर बाजार ऐतिहासिक स्तर पर पहुंचा। अमेरिका के साथ ही, इसका फायदा भारत समेत दुनिया के करीब 75 देशों को होगा। हालाँकि चीन को इस छूट से अलग रखा गया है। चीन पर अमेरिका ने टैरिफ की दरें 104% से बढ़ाकर 125% कर दी है। ऐसे में अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर का खतरा मंडरा रहा है।

राष्ट्रपति ट्रंप की घोषणा का असर अमेरिका समेत विश्वभर के शेयर बाजारों पर दिखा। 9 अप्रैल 2025 को अमेरिका के शेयर बाजार डाउ जोंस में ऐतिहासिक 3000 अंकों की उछाल देखी गई। वहीं जापान का मार्केट 10 अप्रैल 2025 को खुलते ही 10 फीसदी उछल गया। भारतीय शेयर बाजार पर इसका असर देखने को नहीं मिला है क्योंकि 10 अप्रैल को महावीर जयंती के मौके पर घरेलू शेयर बाजार बंद हैं।

राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन को निशाने पर लेते हुए ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि चीन विश्व बाजारों के प्रति सम्मान नहीं रखते हैं। इसी वजह से अमेरिका चीन से अब 125% दर से टैरिफ वसूलेगा। चीन को समझना पड़ेगा कि अमेरिका समेत विश्व के तमाम देश उसका शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.