Jammu-Kashmir, 13 May 2025,
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को समाप्त करने के लिए ऑपरेशन को शुरू किया है। आज मंगलवार को सुरक्षबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकियों को ढ़ेर किया है।
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को शुकरू के जंगलों में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सुरक्षा बलों ने इलाके की और शोपियां में आतंकियों को घेर लिया। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच तगड़ी मुठभेड़ हुई है। जिसमें लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकी मारे गए। शाम को मुठभेड़ खत्म हुई। इसे ऑपरेशन केलर नाम दिया ।
साउथ कश्मीर के शोपियां स्थित शुकरू जंगल में को लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकी मारे जाने के बाद सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। मारे गए तीनों आतंकियों की पहचान हुई है।
मुठभेड़ में मारा गया, पहला आतंकी शाहिद कुट्टे शोपियां के चोटिपोरा हीरपोरा का रहने वाला था। यह 08 मार्च, 2023 को लश्कर में शामिल हुआ था। दूसरा आतंकी अदनान शफी शोपियां के वंदुना मेल्होरा का रहने वाला था। वह 18 अक्टूबर, 2024 को वाची, शोपियां में अप्रवासी मजदूर की हत्या में शामिल था।शोपियां के शुकरू जंगल में हुई मुठभेड़ में मारे गए आतंकी का नाम हारिस नजीर है। सभी आतंकी शोपियां के रहने वाले थे।