November 1, 2025

हरियाणा पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप मे 6 लोगों को किया गिरफ्तार,

Chandigarh, 17 May 2025

हरियाणा पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने और देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में हरियाणा और पंजाब के अलग-अलग हिस्सों से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार 6 लोगों में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा भी शामिल हैं। ज्योति मल्होत्रा पर भारत के साथ गद्दारी करने और पाकिस्तानी सेना और आईएसआई के लिए जासूसी करने का आरोप है।

ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता बीएनएस की धारा 152 और ऑफिसियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 की धाराओं 3, 4 और 5 के तहत हिसार पुलिस केस दर्ज किया गया है।अब इस मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा हिसार को सौंपी गई है। खबरों के मुताबिक ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान हाई कमीशन अधिकारी दानिश के साथ कई दिनों से संपर्क में थी। बताया जा रहा है कि, दानिश ने ज्योति को पाकिस्तान भी भेजा था।

हिसार पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को जासूसी करने और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील भारतीय जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया। ज्योति की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने ज्योति को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया। अब आगे की जांच के लिए आर्थिक अपराध शाखा को सौंपा के पास है।

‌ज्योति मल्होत्रा ने पुलिस के बताया कि वो साल 2023 में पाकिस्तान जाना था, इसलिए वो वहां पर वीजा लगवाने के लिए पाकिस्तान हाई कमीशन दिल्ली गई थीं। इस दौरान उसकी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी। इसके बाद ज्योति दो बार पाकिस्तान गईं और दानिश के कहने पर उसके जानने वाले अली अहवान से मिली थी। अली ने ही पाकिस्तान में ज्योति के रहने का सारा इंतजाम किया । ज्योति की पाकिस्तानी सिक्यूरिटी व इंटेलिजेंस के अधिकारियों से मुलाकात करवाई। ज्योति की मुलाकात शाकिर और राणा शहबाज जैसे गुर्गों से हुई। ज्योति ने शाकिर का नाम जट रंधावा के नाम से सेव कर लिया और फिर भारत आकर उसे सोशल मीडिया के जरिए देश विरोधी सूचनाएं देनें लगी। अधिकारियों ने खुलासा किया कि ज्योति हरियाणा और पंजाब में सक्रिय एक बड़े जासूसी नेटवर्क का हिस्सा थी। अब तक उनके साथ-साथ 6 लोगों को जासूसी करने, संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.