जीएसटी की 8वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्यमें हुई साइकिल मैराथन फिटनेस,
Dehradun, 18 May 2025,
भारत सरकार द्वारा 1 जुलाई 2017 से वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी लागू की गई थी। इस दिन को ‘जीएसटी दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। आगामी 1 जुलाई को जीएसटी की 8वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी जिसकी थीम ‘जीएसटी के 8 वर्ष:करों का सरलीकरण और नागरिकों का सशक्तिकरण’ है।
जीएसटी की 8वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सीजीएसटी आयुक्तालय, देहरादून द्वारा रविवार को एक साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया। यह साइकिल मैराथन फिटनेस और कार्यबल के बीच एकता की भावना और देश में जीएसटी के के महत्व को बताने के उद्देश्य से की गई। साइकिल मैराथन का शुभारंभ सुबह 6.30 बजे महाराणा प्रताप चौक से जीएसटी आयुक्तालय के प्रधान आयुक्त शुभ चिंतन द्वारा झंडी दिखाकर किया गया। लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए यह साइकिल मैराथन मालदेवता रोड पर पहुंचकर संपन्न हुई।
अपर आयुक्त अरूण कुमार गुप्ता एवं नितिन वापा, संयुक्त आयुक्त विवेकानंद मौर्य के नेतृत्व में सभी सीजीएसटी आयुक्तालय देहरादून तथा लेखा परीक्षा कार्यालय देहरादून के अधिकारियों व कर्मचारियों साथ-साथ उनके परिजनों तथा स्थानीय नागरिकों द्वारा भी भाग लिया गया और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया गया।
