ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान हमारी सेनाओं के पराक्रम ने, हर हिंदुस्तानी का सिर ऊँचा किया: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
 
        Delhi , 25 MAY 2025
“मन की बात” की 122वीं कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियो को अभिवादन करते हुए कहा, आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, आक्रोश से भरा हुआ है, संकल्पबद्ध है। आज हर भारतीय का यही संकल्प है, हमें आतंकवाद को खत्म करना ही है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान हमारी सेनाओं ने जो पराक्रम दिखाया है, उसने हर हिंदुस्तानी का सिर ऊँचा कर दिया है। जिस प्रिसिजन के साथ, जिस सटीकता के साथ, हमारी सेनाओं ने सीमा पार के आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया, वो अद्भुत है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने दुनिया-भर में आतंक के खिलाफ़ लड़ाई को नया विश्वास और उत्साह दिया है।
प्रधानमंत्री ने कहा‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं है, ये हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है। हमारे जवानों ने आतंक के अड्डों को तबाह किया, यह उनका अदम्य साहस था और उसमें शामिल थी, भारत में बने हथियारों, उपकरणों और टैक्नोलॉजी की ताकत। उसमें ‘आत्मनिर्भर भारत’ का संकल्प भी था।
प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी जीवन जोशी, उम्र 65 साल के हौसलों और उनकी एक अनोखी कला ‘बगेट’ के बारे में देश वासियों को बताया। जीवन जी उत्तराखंड के हल्द्वानी में रहते हैं। बचपन में पोलियो ने उनके पैरों की ताकत छीन ली थी, लेकिन पोलियो, उनके हौसलों को नहीं छीन पाया। जीवन जोशी जी ने एक अनोखी कला को जन्म दिया – नाम रखा ‘बगेट’। इसमें वो चीड़ के पेड़ों से गिरने वाली सूखी छाल से सुंदर कलाकृतियाँ बनाते हैं। वो छाल, जिसे लोग आमतौर पर बेकार समझते हैं – जीवन जी के हाथों में आते ही धरोहर बन जाती है। उनकी हर रचना में उत्तराखंड की मिट्टी की खुशबू होती है। कभी पहाड़ों के लोक वाद्ययंत्र, तो कभी लगता है जैसे पहाड़ों की आत्मा उस लकड़ी में समा गई हो। जीवन जी का काम सिर्फ कला नहीं, एक साधना है। उन्होंने इस कला में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया है। जीवन जोशी जैसे कलाकार हमें याद दिलाते हैं कि परिस्थितियाँ चाहे जैसी भी हों, अगर इरादा मजबूत हो, तो, नामुमकिन कुछ नहीं।
मन की बात में प्रधानमंत्री ने ड्रोन का उपयोग महिलाओं द्वारा कृषि क्षेत्र में किए जाने का जिक्र किया। कहा कि, अब गाँव की महिलाएं ड्रोन दीदी बनकर ड्रोन उड़ा रही हैं और उससे खेती में नई क्रांति ला रही हैं। तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में, कुछ समय पहले तक जिन महिलाओं को दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता था, आज वे ही महिलाएं ड्रोन से 50 एकड़ जमीन पर दवा के छिड़काव का काम पूरा कर रही हैं।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने माओवाद, ‘योग दिवस’, चीनी के सीमित उपयोग, स्वच्छ भारत कार्यक्रम, पेपर वेस्ट एंड रीसाइक्लिंग , खेलों इंडिया यूथ गेम्स , विश्व विश्व मधुमक्खी दिवस आदि ज्वलंत मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की है।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                