रुद्रनाथ ट्रैक पर मंडल-अनुसूया मार्ग पर छह युवक रास्ता भटक गए। एसडीआरएफ पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाकर उन्हें बचाया। युवकों का दल हंस बुग्याल के पास रास्ता भूला था। पंजीकरण और गाइड शुल्क के कारण तीर्थयात्री असहज महसूस कर रहे हैं जिससे वे नियमों का पालन करने से बच रहे हैं। वन विभाग ने घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल कार्रवाई की।
रुद्रनाथ ट्रेक पर मंडल अनुसूया पैदल रास्ते से जा रहे छह युवकों के रास्ता भटकने पर एसडीआरएफ व पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया। इस रेस्क्यू अभियान में वनकर्मियों ने भी सहयोग किया। बताया गया कि 24 मई को छह युवकों का दल अनुसूया हंस बुग्याल के रास्ते रुद्रनाथ गया था।
इस दल में अभिनव निवासी विवेकानंद कॉलोनी देहरादून, मोहित सहगल निवासी-रेलवे रोड गंगानगर, आदित्य बर्थवाल निवासी-पोखरी, महेश रावत निवासी-जोगीवाला, अरुज रावत निवासी-जोगीवाला, रूवम सिंह निवासी इंदिरा नगर ऋषिकेश शामिल थे।
यह दल हंस बुग्याल के पास करीब तीन किमी पहले रास्ता भटक गया। जिससे उन्हें न वापस जाने का रास्ता मिला ओर नहीं आगे का। रात्रि होने के चलते दल के सदस्य घबरा गए। मध्यरात्रि को 112 के माध्यम से युवकों के जंगल में फंसने की सूचना पुलिस को मिली।
थानाध्यक्ष गोपेश्वर विनोद चौरसिया ने बताया कि फोन करने वाले युवकों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन युवकों का फोन बंद आया उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया। जिसके बाद पुलिस ने सर्विलास सेल की मदद से फोन की लोकेशन निकाला और मौके के लिए पुलिस व एसडीआरएफ रवाना की गई।