Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the pennews domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/hy55hp3a22dd/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
दिल्ली-देहरादून एलीवेटेड रोड का निर्माण़नं पूरा होते ही दूरी लगभग दो से ढाई घंटे में पूरी हो जाएगी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी l - Separato Spot Witness Times
Uncategorized

दिल्ली-देहरादून एलीवेटेड रोड का निर्माण़नं पूरा होते ही दूरी लगभग दो से ढाई घंटे में पूरी हो जाएगी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी l

Dehradun, 01 Jun 2025,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार पहुंचकर साध्वी ऋतम्भरा द्वारा संचालित “वात्सलय गंगा आश्रय” का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने श्री कृष्ण कथा में प्रतिभाग करते हुए साधु सन्तों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने मां गंगा की आराधना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की भी प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान अपने वक्तव्य में साध्वी ऋतम्भरा द्वारा चलाए जा रहे “वात्सलय गंगा आश्रय” की सराहना की। “वात्सलय गंगा आश्रय” में निराश्रित बेटियों को नव जीवन देने का जो दिव्य कार्य हो रहा है, वह समाज में आशा, करुणा और पुनर्निर्माण का सशक्त प्रतीक है। उनके संकल्प से अनेक बेटियों का जीवन सकारात्मक दिशा में परिवर्तित हुआ है। यह वास्तव में समाजसेवा की प्रेरणादायी मिसाल है।

श्री धामी ने उत्तराखंड के चहुंमुखी विकास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के योगदान को अहम् बताया। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन से देवभूमि उत्तराखण्ड में अनेक प्रकार के विकास कार्य हो रहे हैं। जिसमें समान नागरिक संहिता प्रमुुख है। समान नागरिक संहिता की यह गंगोत्री उत्तराखण्ड से निकली है और आने वाले समय में पूरे देश को इसका लाभ मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश में धार्मिक पुनरुत्थान का महा पर्व चल रहा है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में भव्य केदार का निर्माण हुआ है। हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर और शारदा कॉरिडोर का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि दिल्ली-देहरादून एलीवेटेड रोड का निर्माण भी पूरा होने वाला है। यह काम पूरा होते ही यह दूरी लगभग दो से ढाई घंटे में पूरी हो जाएगी।

कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्रीणं रेखा गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश में सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। यह दिल्ली के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि मां यमुना और मां गंगा जी स्वच्छ हों,

इस दौरान साध्वी ऋतम्भरा , परमानन्द गिरी महाराज, आचार्य बाल कृष्ण, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महन्त रविन्द्रपुरी महाराज, महानिर्वाणी पीठ के आचार्य महामंडलेश्वर विशोखानंद, महामंडलेश्वर संतोषी माता, महामंडलेश्वर हरिचेतनानंद महाराज, साध्वी मैत्रीगिरी, विधायक मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान, विधायक प्रदीप बत्रा, मेयर किरन जेसल, जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, उपाध्यक्ष एचआरडीए अंशुल सिंह, नगर आयुक्त नन्दन सिंह, अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगी, दर्जा राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल, डॉ.जयपाल सिंह चौहान, ओमप्रकाश जमदग्नि, शौभाराम प्रजापति सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।


Deprecated: substr(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/hy55hp3a22dd/public_html/wp-content/themes/pennews/inc/extras.php on line 1337

Related posts

द्वारका ओखा के तटीय समुद्री क्षेत्र में भारतीय मछुआरों की नाव पर पाकिस्तानी नौसेना द्वारा फायरिंग गोलीबारी की घटना में पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी के कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज ।

Dharmpal Singh Rawat

Chief Minister provided appointment letters to the candidates appointed to the posts of 394 village development officers.

Dharmpal Singh Rawat

Organization of a two-day workshop on family court related matters in Uttarakhand. Supreme Court Justice Hima Kohli and Justice B.V. Nagarathna addressed.

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment