October 31, 2025

देहरादून में पेड़ गिरने से तीसरा दर्दनाक हादसा, FRI के सामने वाहन के ऊपर गिरा पेड़, एक की मौत

देहरादून में मंगलवार श्याम को दर्दनाक हादसा हो गया। चकराता रोड पर  एफ .आर .आई के सामने व भवानी इंटर कॉलेज के पास मैक्स गाड़ी पर पेड़ का एक बड़ा टहना टूटकर गिर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया। जहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरी का उपचार चल रहा है। अग्निशमन विभाग के बचाव दल ने पेड़ काटकर सड़क से हटाया। इस दौरान करीब एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।

हादसा उस वक्त हुआ जब मैक्स चालक महावीर सिंह रावत निवासी गढ़ कराल देवल उत्तरकाशी छह सवारियों को लेकर देहरादून से बड़कोट उत्तरकाशी जा रहा था। पेड़ का हिस्सा गाड़ी के ऊपर बिल्कुल बीच में गिरा। इसमें बीच वाली सीट पर बैठे अरविंद पाल पुत्र प्रेमलाल उम्र 48 वर्ष निवासी उत्तरकाशी और एक अन्य घायल हो गए। 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को दून अस्पताल भेजा गया, जहां पर डॉक्टरों ने अरविंद लाल को मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि पेड़ गिरने की वजह से  सात दिन में यह तीसरी मौत हुई है। गत शनिवार को तहसील वाली पार्किंग में पेड़ की शाखा टूटकर गिर गई थी। हादसे में चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई थी। इसी तरह एफआरआई अस्पताल में इसी सप्ताह में ऑटो पर पेड़ गिर गया था, जिसमें ऑटो चालक की मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *