December 20, 2025

दिल्ली में परीक्षा देकर लापता हुई असम की युवती, 5 दिन बाद उत्तराखंड से मिली लाश

एक युवती आरआरबी की परीक्षा देने के लिए असम से दिल्ली आती है और फिर अचानक गायब हो जाती है। पांच दिन तक उसका कुछ पता नहीं चलता है फिर एक दिन अचानक उसकी लाश उत्तराखंड में मिलती है। हैरान करने वाली यह घटना असम के दीमा हसाओ जिले की रहने वाली 25 साल की रोस्मिता होजाई के साथ हुई। जो कि 5 जून को दिल्ली में RRB (रेलवे भर्ती बोर्ड) परीक्षा देने आई थी। मंगलवार को उसका शव उत्तराखंड की एक नदी से बरामद हुआ

इस घटना की जानकारी दीमा हसाओ जिले के मुख्य कार्यकारी सदस्य (CEM) देबोलाल गोरलोसा ने मंगलवार को एक फेसबुक पोस्ट के जरिए दी। रोस्मिता की मौत की पुष्टि करते हुए गोरलोसा ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘मैं बहुत दुखी मन से यह बता रहा हूं कि सोनटिला होजाई की निवासी मिस रोस्मिता होजाई, जो 5 जून 2025 से दिल्ली में लापता थी, आज उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में मृत पाई गई है।’ आगे उन्होंने कहा, ‘यह एक अकल्पनीय क्षति है और इस दुखद समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके शोकाकुल परिवार के साथ हैं।’ अपनी पोस्ट में उन्होंने रोस्मिता होजाई की तलाश में सहयोग के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का भी आभार व्यक्त किया

दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
आगे गोरलोसा ने कहा, ‘मैं उत्तराखंड पुलिस का भी धन्यवाद देता हूं, जिनके अथक प्रयासों से सच्चाई सामने आई। उनके सहयोग के बिना यह संभव नहीं हो पाता।’ इसके साथ ही उन्होंने रोस्मिता की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा, ‘में संबंधित अधिकारियों से इस भयावह घटना में शामिल दो व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल और सख्त कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं। न्याय अवश्य होना चाहिए और ऐसे अपराधों को दंडित किया जाना चाहिए। आइए हम सब मिलकर अपने समाज की हर बेटी की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करें।’

 

दो दोस्तों के साथ ऋषिकेश पहुंची थी रोस्मिता
बता दें कि 5 जून को आरआरबी परीक्षा देने के बाद, रोस्मिता कथित तौर पर दो दोस्तों के साथ उत्तराखंड के लिए रवाना हो गई थी। TOI की रिपोर्ट के अनुसार, ‘रोस्मिता होजाई 6 जून को अपने दो पुरुष मित्रों हेमंत शर्मा और एक अन्य मित्र के साथ ऋषिकेश पहुंची थी। इनमें से हेमंत हरियाणा का रहने वाला और उसका पूर्व सहपाठी था। तीनों ने शिवपुरी में कैंपिंग ट्रिप करने की योजना बनाई थी, लेकिन शाम होने तक दोनों लड़कों ने उसके लापता होने की सूचना दी। बाद में, एक स्थानीय निवासी ने कथित तौर पर दावा किया कि उसने कैंपसाइट के पास एक महिला को डूबते हुए देखा था, जिससे यह आशंका पैदा हुई कि रोस्मिता बह गई होगी।’

खुदकुशी के एंगल से भी जांच कर रही पुलिस
मामले की जानकारी मिलने के बाद हरिद्वार पुलिस ने रोस्मिता को ढूंढने के लिए नदी में तलाशी अभियान छेड़ दिया और SDRF (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) के गोताखोरों को तैनात कर दिया और इसके एक दिन बाद मंगलवार को उसका शव बरामद किया गया। टिहरी गढ़वाल जिले में मुनि की रेती पुलिस स्टेशन के SHO प्रदीप चौहान ने कहा कि पुलिस आत्महत्या के एंगल से भी विचार कर रही है, हालांकि अभी तक कोई सबूत इस दावे की पुष्टि नहीं कर पाया है।

 

परिवार ने भी असम में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
इस बीच, असम में रोस्मिता के परिवार ने उससे संपर्क टूटने के बाद 6 जून को हाफलोंग पुलिस स्टेशन में एक अलग गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी थी। उसकी मां सोलमोदी होजाई ने कहा कि उनकी बेटी रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की परीक्षा देने के लिए अकेले दिल्ली गई थी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.