केदारनाथ में हेलीकॉप्टर हादसा: हेलीकॉप्टर में सवार सभी 7 लोगों की दर्दनाक मौत,
 
        Uttrakhand, 15 Jun 2025,
उत्तराखंड के केदारनाथ से यात्रियों को लेकर फाटा आ रहा हेलीकॉप्टर आज सुबह क्रैश हो गया। हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार सभी 7 लोगों की मौत होने की खबर है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनिका ने हेलीकॉप्टर क्रैश होने की पुष्टि की है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनिका ने बताया कि, 15 जून 2025 की सुबह 05.30 बजे सूचना मिली थी कि केदारनाथ से गुप्तकाशी जा रहा हेलीकॉप्टर लापता हो गया है। इसके कुछ समय बाद ज्ञात हुआ कि हेलीकॉप्टर गौरीकुंड में क्रैश ठप्पहुआ है। हेलीकॉप्टर में पायलट सहित सात लोग सवार थे। इनमें एक बच्चा भी शामिल है।
बताया गया है कि यह हादसा खराब मौसम के कारण हुआ। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच कर बचाव और राहत में जुटी हैं। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। उत्तराखंड एडीजी लॉ एंड ऑर्डर डॉ वी मुरुगेशन ने मौके पर पहुंच कर हादसा होने की पुष्टि की है।
जिला आपदा प्रबंधन के स्रोतों ने बताया कि, नेपाली मूल की महिलाओं ने हादसा होने की सूचना दी थी। उन्होंने हादसा होते देखा और तुरंत पुलिस को फोन से सूचना दी। हेलीकॉप्टर हादसे में श्री बदरीनाथ केदारनाथ टैंपल कमेटी कर्मचारी विक्रम सिंह रावत की भी मौत होने की खबर है।

 
                         
                 
                 
                