आरक्षण का रोस्टर गड़बड़ाया है ,लगता है कि ये चुनाव नहीं कराना चाहते : हरीश रावत
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की भी इसको लेकर प्रतिक्रिया सामने आई हैं।
हरदा का कहना है कि जिस तरीके से आरक्षण का रोस्टर गड़बड़ाया है उससे मुझे लगता है कि ये चुनाव नहीं कराना चाहते ।
उन्होंने कहा कि जो प्रभावित क्षेत्र का हिस्सा है वो जरूर कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा और कोर्ट उन्हें न्याय देगा ।
क्योंकि आप कैसे रोस्टर को काटकर शून्य कर सकते हैं यदि आपके ऊपर किसी की बाध्यता है जैसे ओबीसी कैब लेकर सुप्रीम कोर्ट का कुछ डायरेक्शन है
उसको नए सिरे से कीजिए , इसकी सजा एससी एसटी को क्यों दे रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि इस रोस्टर का परिणाम ये होगा कि बहुत सारे छेत्र ऐसे रह जाएंगे जो बहुत लंबे समय तक कभी आरक्षण के लाभ में आ ही नहीं पाए ।