उत्तराखण्ड राज्य पशुचिकित्सा परिषद, देहरादून की वेबसाइट www.ukvc.in का मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया लोकार्पण,
Dehradun, 19 Jun 2025
उत्तराखण्ड राज्य पशुचिकित्सा परिषद, देहरादून द्वारा पशुचिकित्साविदों को अस्थाई व स्थाई पंजीकरण, नवीनीकरण, अनापत्ति प्रमाण पत्र, पता परिवर्तन आदि समस्त सुविधाओं को ऑनलाईन उपलब्ध कराने हेतु विकसित वेबसाइट www.ukvc.in का आज शुभारंभ किया गया। प्रदेश के पशुपालन मंत्री, सौरभ बहुगुणा द्वारा अपने कैम्प कार्यालय आर-08 यमुना कॉलोनी में आयोजित समारोह में इस वेबसाइट का लोकार्पण किया गया। उन्होंने उत्तराखण्ड राज्य पशुचिकित्सा परिषद के डिजिटल माध्यम से जुड़ने पर समस्त पदाधिकारियों और सदस्यों को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य पशुचिकित्सा परिषद, देहरादून के अध्यक्ष डा० कैलाश उनियाल द्वारा अवगत कराया गया कि वेबसाइट निर्माण का उद्देश्य पंजीकरण संबंधी समस्त प्रक्रियाओं को सरल, पारदर्शी और डिजिटल माध्यम से संचालित करना है, जिससे पशुचिकित्साविदों को समय और संसाधनों की बचत होगी।
परिषद के रजिस्ट्रार डा० प्रलयंकर नाथ द्वारा परिषद की प्रमुख गतिविधियों एवं पशुचिकित्साविदों के लिए आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों के विषय में मा० मंत्री जी को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
निदेशक, पशुपालन विभाग डा० नीरज सिंघल द्वारा एमयू प्रोग्राम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को वेबसाइट निर्माण में सहयोग प्रदान करने हेतु धन्यवाद व्यक्त किया गया, साथ ही समस्त पशुचिकित्साविदों से अपील की गई कि वे ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण संबंधित सुविधाओं का अधिकाधिक लाभ उठाएं।
कार्यक्रम में डा. उदय शंकर, अपर निदेशक, पशुपालन विभाग, डा. राकेश नेगी, मुख्य अधिशासी अधिकारी, यूएलडीबी, डा. बृजेश रावत, वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी, उत्तराखण्ड राज्य पशुचिकित्सा परिषद के सदस्यगण डा. एस.एस. बिष्ट, डा. एन.एस. नेगी, डा. रविन्द्र कुमार, डा. अभिषेक नौटियाल, डा. नमित विजल्वाण, डा. मनोज राणा तथा एमयू प्रोग्राम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवपाल सिंह व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।
