December 8, 2025

नकबजनी तथा वाहन चोरी की 03 अलग-अलग घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा

दिपेश रस्तोगी पुत्र स्व0 इन्द्रपाल रस्तोगी निवासी म0न0-47 गली न0-04 गोविन्द नगर ऋषिकेश द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर दी कि वो गुडगांव में जॉब करते हैं तथा गोविन्द नगर स्थित उनके घर में उनकी वृद्ध माताजी अकेली रहती है, जब उनकी माता जी उनके बडे भाई के पास बंगलौर गई थी, इस बीच अज्ञात चोर द्वारा उनके घर का ताला तोडकर घर में रखी ज्वैलरी व अन्य सामान चोरी कर लिया है। तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मु0अ0स0: 454/2025 धारा 305(ए)/329(3) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

*पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण:-*

घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर कोतवाली ऋषिकेश पर अलग-अलग टीमें गठित की गयी। गठित टीमों द्वारा घटना स्थल के आस- पास तथा आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन किया, साथ ही पूर्व में नकबजनी की घटनाओ में प्रकाश में आये अभियुक्तों की अध्यतन स्थिती की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा दिनांक: 13-09-25 को मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल 01 अभियुक्त सोनू शर्मा पुत्र राजकुमार को गोल चक्कर आईडीपीएल के पास से घटना में चोरी किये गये सामान तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल संख्या: यू0पी0-20-बीई-3666 स्प्लेंडर के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को एम्स अस्पताल ऋषिकेश से चोरी करना बताया गया, साथ ही 04-05 माह पूर्व दिल्ली से एक अन्य मोटर साइकिल को चोरी करना स्वीकार किया गया, जिसे अभियुक्त की निशानदेही पर आईडीपीएल क्षेत्र से बरामद किया गया।

*पूछताछ का विवरण:-*

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह 02-03 माह से अपर गंगानगऱ ऋषिकेश मे रहकर मजदूरी का कार्य कर रहा है। अभियुक्त द्वारा 04-05 माह पूर्व लक्ष्मीनगर दिल्ली से एक मोटर साइकिल को चोरी किया गया था, जिसे लेकर वह ऋषिकेश आया था। मजदूरी के कार्य में ज्यादा पैसा न मिलने के कारण अभियुक्त द्वारा कुछ समय पूर्व एम्स अस्पताल परिसर से 01 स्प्लेंडर मोटर साइकिल को चोरी किया गया था, जिसका प्रयोग कर अभियुक्त द्वारा दिनांक: 21-08-25 को गोविन्दनगर ऋषिकेश क्षेत्र में एक बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था तथा पकडे जाने के डर से चोरी के माल तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को आईडीपीएल क्षेत्र में एक सूनसान स्थान पर छिपा दिया था। आज अभियुक्त उक्त चोरी के माल को बेचने के लिये जा रहा था, पर इससे पूर्व ही पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.