Dehradun, 02 October 2025,
गांधी जयंती’ के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का स्मरण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर देहरादून के गांधी पार्क, में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने सत्य, अहिंसा और त्याग के मार्ग से पूरे विश्व को शांति और एकता का संदेश दिया। उनका जीवन दर्शन आज भी समाज को नई दिशा देने वाला है। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से गांधीजी के विचारों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गांधीजी की प्रेरणा से ही हमें स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सादगी का संदेश मिलता है, जो राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है।
* मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का स्मरण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए । उन्होंने कहा कि गांधी जी के सत्य व अहिंसा के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है। हमें अपने आचरण में अहिंसा का भाव जागृत करने के साथ ही मानवता के प्रति करूणा का भाव पैदा करना होगा। यही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
* आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी है। मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उनका स्मरण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए । मुख्यमंत्री ने कहा कि शास्त्री जी ने ‘जय जवान जय किसान’ का नारा देकर राष्ट्र को स्वाभिमान और एकजुटता के साथ मजबूती से खड़े होने का रास्ता दिखाया। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में सादगी, सत्यनिष्ठा, लगन, नैतिकता व राष्ट्र के प्रति समर्पण की जो अद्भुत मिसाल कायम की है । वह हम सबके लिए प्रेरणादायी है।
* आज प्रातः राष्ट्रपिता परम श्रद्धेय महात्मा गांधी जी एवं श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री जी पूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार की जयंती के अवसर प्रातः 9:00 बज गांधी पार्क पहुंचकर दोनों महान विभूतियों को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस अवसर पर जिला सर्वोदय मंडल द्वारा एक बहुत ही गरिमा पूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पुष्पांजलि एवं सर्व धर्म प्रार्थना का सुंदर उद्बोधन हुआ इस अवसर पर कई गांधीवादी विचारधारा के विद्वानों ने अपने विचार रखें इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाज सेवक श्री हरवीर सिंह कुशवाहा जी ने किया इस कार्यक्रम में राष्ट्रभक्त सोनम वांगचुक् की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की गई एवं उन्हें तुरंत बिना शर्त रिहा करने हेतु प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ जिसको राष्ट्रपति महोदय को भेजा जाएगा इस कार्यक्रम में रघुपति राघव राजा राम राम धुन का भी गायन हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष यशवीर आर्य मंत्री कुसुम रावत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिन प्रवीण त्यागी लक्ष्मी पनन्यूली राम प्रसाद यादव ओम प्रकाश राजेंद्र राणा प्रसिद्ध मूर्तिकार जसपाल दुग्गल प्रेम पंचोली सम्मानित प्रोफेसर सचान जी परमानंद शर्मा एवं प्रसिद्ध प्रोफेसर रवि चोपड़ा जी के साथ में स्वयं भी उपस्थित रहे।
• उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सचिवालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया। सचिवालय के अन्य उच्चाधिकारियों द्वारा भी महात्मा गांधी जी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य सचिव ने सचिवालय में परिसर में उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों को ‘स्वच्छता ही सेवा‘ शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर भारतखंडे संगीत महाविद्यालय द्वारा गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जन का समवेत गायन किया गया।
* देहरादून, दिनांक 02 अक्टूबर 2025, (सू वि), जनपद देहरादून के कलेक्ट्रेट, विकासभवन सहित शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणित संस्थानों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती में कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें रामधुन बजाई गई गया।
* इस अवसर पर जिलाधिकारी सविन बसंल ने कैम्प कार्यालय में तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
* कलेक्ट्रेट परिसर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा कि महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे, जिन्होंने देश को स्वतंत्रता दिलाने में अद्वितीय योगदान दिया। उनका जीवन दर्शन आज भी पूरी दुनिया के लिए मार्गदर्शक है। किया। पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी को याद करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा कि शास्त्री जी ईमानदारी, सादगी और कर्तव्यनिष्ठा के प्रतीक थे। उनका दिया गया नारा “जय जवान, जय किसान” आज भी प्रासंगिक है और हर भारतीय को प्रेरणा देता है।