Dehradun, 05 October 2026,
देहरादून में आज नेचर्स बडी संस्था एवं वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के सौजन्य से वन्यजीव सप्ताह के अवसर पर ‘गज उत्सव’ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। यह कार्यक्रम हाथियों एवं उनके आवासीय क्षेत्रों के संरक्षण के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इस अवसर पर‘राइड फॉर कंज़र्वेशन साइक्लोथॉन’ का भी आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 130 प्रतिभागी शामिल हुए। 15 किलोमीटर लंबी साइकिल रैली सौडा सरोली से रायपुर रेंज तक आयोजित की गई। रैली को रायपुर रेंज अधिफकारी हरीश गैरोला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम के समापन पर नेचर्स बडी टीम ने पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया। सम्मानित व्यक्तियों में अर्जुन — 6 वर्ष बाल संरक्षण प्रेमी (यंगेस्ट कंजरविस्ट), लक्ष्मण सिंह बिष्ट — 68 वर्षीय वरिष्ठ प्रकृति प्रेमी (ओल्डेस्ट कंजरविस्ट),मनोज सिंह रावत सदस्य, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग एवं सेवानिवृत्त एडीजी, आईटीबीपी,तथा गजेन्द्र रमोला शामिल रहे।
इस अवसर पर हाथियों की पारिस्थितिकी तथा उनके सामने उपस्थित खतरों के बारे मे जानकारी दी। टीम ने लोगों से हाथियों के संरक्षण में सहभागी बनने का आह्वान भी किया।या। गज उत्सव का यह आयोजन प्रदेश में मानव-हाथी सहअस्तित्व की दिशा में एक सशक्त पहल के रूप में देखा जा रहा है।