ऋषिकेश में थाना मुनि की रेती अंतर्गत तपोवन के एक होटल में युवक ने अपनी पत्नी को प्रेमी संग पकड़ लिया। हैरत की बात है कि पकड़े जाने के बाद भी पत्नी प्रेमी के साथ ही रहने पर अड़ी रही।
थाना मुनि की रेती पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम के एक सॉफ्टेवयर इंजीनियर को अपनी पत्नी के रिश्ते पर शक हुआ। पत्नी पर नजर रखने के लिए उसने गुरुग्राम में एक कंपनी के जासूस को नियुक्त कर दिया। जासूस और उसकी टीम उसकी पत्नी पर नजर रखने लग गई।
तीन अक्तूबर शाम को वह जासूस के साथ तपोवन के एक होटल में गए। जहां उसने अपनी पत्नी को गाजियाबाद निवासी उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया। होटल में थाना पुलिस की मौजूदगी में जासूस ने उनकी पत्नी को पति के सुपुर्द कर दिया, लेकिन पत्नी अपने प्रेमी के साथ ही रहने पर अड़ी रही। इससे नाराज पति ने थाना मुनि की रेती पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कर दी है। थाना मुनि की रेती प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।