Bihar, 06 October 2025,
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बिहार में दो चरणों में मतदान किया जाएगा। मतदाता का पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी होगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि अगर किसी का नाम वोटर लिस्ट में छूट गया हो तो वो नॉमिनेशन से 10 दिन पहले तक अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। बिहार में कुल वोटरों की संख्या 7.43 करोड़ है। 100 साल से ज्यादा उम्र के वोटर 14 हजार हैं। बिहार में 14 लाख वोटर पहली बार वोट देंगे। हर मतदान केंद्र पर 1200 वोटर का लक्ष्य है। वोटरों के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 है।पोलिंग बूथ पर क्या-क्या रहेगी सुविधाएं?मतदान केंद्र होंगे सुगम, सहज और सुरक्षित,पोल वॉलंटियर्स , हेल्प डेस्क ,रैंप ,शौचालय , पीने का पानी,संकेतक बोर्ड ,पर्याप्त रोशनी ,मतदाता सुविधा केंद्र ,हर बूथ पर वेब कास्टिंग होगी,मतदान केंद्रों का सामान्य विवरण, कुल मतदान केंद्र -90,712 .प्रति मतदान केंद्र औसत मतीीईघदाता 818 ,ग्रामीण मतदान केंद्र: 76,801, शहरी मतदान केंद्र: 13,911,वेबकास्टिंग :100% मतदान केंद्रों पर,दिव्यांग प्रबंधन केंद्र : 292,सभी मतदान केंद्रों पर 100% वेबकास्टिंग की जाएगी, ताकि वोटिंग की निगरानी पारदर्शी तरीके से हो सके , खमतदाता जब वोट डालने जाएंगे, तो ईवीएम पर उम्मीदवारों के नामके साथ उनकी रंगीन तस्वीरें भी दिखाई देंगी, जिससे पहचान आसान होगी। अब मतदाता मतदान केंद्रों के बाहरी क्षेत्र तक अपने मोबाइल फोन ले जा सकेंगे – यह सुविधा चुनाव आयोग ने पहली बार शुरू की है।