November 25, 2025

कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए पुलिस प्रशासन में व्यापक फिर बदल किया गया है यहां उप निरीक्षकों के बंपर तबादले हुए हैं

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जिले में व्यापक स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। पुलिस कार्यप्रणाली को और अधिक सशक्त बनाने तथा कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से 36 उपनिरीक्षकों (उ०नि०), मुख्य आरक्षी (म०उ०नि०) एवं आरक्षी (अ०उ०नि०) को इधर से उधर स्थानांतरित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है

जारी आदेश के अनुसार, उपनिरीक्षक देवेंद्र तोपर को थाना सिडकुल भेजा गया है, जबकि मनोज पैरोला को कोतवाली रूड़की में तैनाती दी गई है। इसी प्रकार लोकपाल परमार को कोतवाली लक्सर, प्रदीप राठौर को एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय, तथा नितिन विष्ट को थाना बहादराबाद भेजा गया है।

इसके अलावा संजीव चौहान को थाना झबरेड़ा, शहजाद अली को चौकी चण्डीघाट थाना श्यामपुर, अंशुल अग्रवाल को चौकी करबा बाजार कोतवाली मंगलौर तथा बलबीर को चौकी सप्तऋषि कोतवाली नगर में भेजा गया है।

आशीष नेगी, नरेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र नेगी, नवीन चौहान, नवीन नेगी, समीप पाण्डेय, पुष्पेन्द्र, उमेश कुमार, महिपाल सैनी, विपिन कुमार, अशोक कुमार, बिक्रम विष्ट, देवेन्द्र चौहान, बहादत्त बिजल्वाण, पुनित दसीनी, उपेन्द्र सिंह, संजय पुनिया, सुनील पन्त, विजय प्रकाश, पूजा पाण्डेय, रणजीत सिंह, अनिता शर्मा, राकेश कुमार, नंद किशोर, और तरुण सहित अन्य अधिकारियों के भी विभिन्न थानों और चौकियों में स्थानांतरण किए गए हैं।

.पुलिस लाइन, सिडकुल, रानीपुर, भगवानपुर, खानपुर, बहादराबाद, कलियर और ज्वालापुर क्षेत्रों में भी कई पदस्थापनाएं की गई हैं। पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह तबादला प्रक्रिया नियमित प्रशासनिक कार्यवाही का हिस्सा है, जिससे पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक सक्रिय एवं प्रभावी बनाया जा सके।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.