November 7, 2025

कौशल एवं रोजगार महोत्सव 2025 में मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आईटीआई में नव चयनित 18 प्रिंसिपल को नियुक्ति पत्र सौंपे,

Exif_JPEG_420

Dehradun 07 November 2025,

देहरादून में उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (युवक), निरंजनपुर, माजरा, देहरादून में आयोजित”कौशल एवम् रोजगार महोत्सव 2025″ को संबोधित करते हुए कौशल विकास एवम् सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि,वर्ष 2017 में अप्रेंटिस प्रशिक्षण हेतु केवल 174 अधिष्ठान पंजीकृत थे, जिनमें 1086 शिशिक्षु नियोजित थे। शिशिक्षु प्रशिक्षण में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। आज 2,181 प्रतिष्ठान पंजीकृत हैं, जिनमें से 626 सक्रीय अधिष्ठानों में 27,581 शिशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रहे हैं। हमने अशोक लीलैंड के साथ प्रतिवर्ष 1000 अप्रेंटिस नियुक्त किये जाने हेतु एमओयू किया है।

मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा वर्ष 2022-23 से आईटीआई काशीपुर में सीनेडर के सहयोग से तथा हरिद्वार में फिलिप्स के सहयोग से स्थापित सेंटर आफ एक्सीलेंस सफल रहे हैं, जहाँ आई०टी०आई० उर्तीण युवाओं द्वारा 03 माह का उच्च स्तरीय तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त 351 में से 315 प्रशिक्षार्थियों को उच्च वेतन पर रोजगार मिला। राज्य में लगभग 36 करोड़ की लागत से 06 अतिरिक्त सेंटर आफ एक्सीलेंस की स्थापना इसी वर्ष की गई है। हाल ही में हमने टीवीएस मोटर्स के साथ तीन आई०टी०आई श्रीनगर, अलमोड़ा और देहरादून में टू व्हीलर एंड थ्री व्हीलर के क्षेत्र में सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस स्थापित किये जाने हेतु एमओ शयू किया है। हमने इस वर्ष 32 आईटीआई में टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प जैसे प्रतिष्ठानों के साथ मिलकर यह प्रणाली चला रहे हैं, जहाँ 791 प्रशिक्षार्थी उद्योग में प्रशिक्षषा की आधी अवधि के दौरान ₹ 8 हजार से ₹ 11 हजार प्रतिमाह तक स्टाइपेंड प्राप्त कर रहे है।

उद्योगों की तात्कालिक मांग को पूरा करने के लिए सरकार ने शॉर्ट टर्म स्केलिंग से के माध्यम से लगभग 1 लाख युवाओ को प्रशिक्षित किया गया है जिससे राज्य में कौशल प्रशिक्षण को एस्पिरेशनल बनानें में सहयोग मिला है।

मंत्री श्री बहुगुणा ने अपने सम्बोधन में युवाओं के साथ अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि, किसी भी सफलता को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत और संघर्ष अनिवार्य रूप से करने पड़ते हैं। उन्होंने महोत्सव में शामिल युवाओं से यह भी आह्वान किया की 2047 तक समृद्ध, सशक्त एवम् विकसित उत्तराखण्ड बनाने के लिए नशे से मुक्ति पाना अनिवार्य है अन्यथा न केवल वर्तमान बल्कि भावी पीढ़ी भी नशे का शिकार होकर विकास के मार्ग से भटक जायेगी। उन्होंने लक्ष्य निर्धारित करते हुए सतत् प्रयास करने तथा सफलता प्राप्त होने तक मेहनत करते रहने को मूल मंत्र बताया।

सरकार के स्तर से मा० मन्त्री जी द्वारा रोज़गार प्रयाग पोर्टल द्वितीय चरण का लोकार्पण किया गया जिस में बाह्य स्रोत से शासकीय विभागों के साथ-साथ निजी क्षेत्र के नियोजकों को भी अभ्यर्थियों सेवायोजित करने हेतु योग्य अभ्यर्थियों का विवरण सुलभता से प्राप्त होगा। इसके साथ विभागीय योजनाओं के ग्रामीण स्तर तक प्रचार-प्रसार हेतु का कुमाऊँ एवम् गढ़वाल मण्डल के लिये कौशल रथ भी रवाना किये। राज्य में कौशल प्रशिक्षण की वास्तविक धरातलीय स्थिति ज्ञात करने के लिये कौशल गणना (स्किल सैन्सस) करवाने की घोषणा भी मा० मन्त्री जी द्वारा की।

Exif_JPEG_420

महोत्सव में आइ०टी०आई० में नवनियुक्ति 18 प्रधानाचार्यों को नियुक्ति पत्र दिये गये इसके अलवा स्वास्थ्य के क्षेत्र में जर्मनी तथा जापान में सेवायोजित होने वाले युवाओं को नियुक्ति के पत्र सौंपे गये। राज्य के विभिन्न जनपदों में हाल में आयोजित हुए रोजगार मेलों में चयनित तथा निजी क्षेत्र में नियुक्त 08 अभ्यर्थियों को भी उनके नियुक्ति पत्र दिये गये। रोज़गार मेलों के माध्यम से चयनित इन युवाओं को तीन लाख से साढ़े सात लाख के बीच के पैकेज प्राप्त हुये हैं। मत्स्य विभाग द्वारा टिहरी तथा चमोली जनपद के आपदा में प्रभावित चार काश्तकारों को तथा प्रधानमन्त्री मत्स्य सम्पदा योजना के दो लाभार्थियों को भी अनुदान राशि के चैक वितरित किये गये।

महोत्सव में विभागीय प्रदर्शिनी के तहत उद्यान मत्स्य, कृषि, डेयरी, होटल प्रबन्धन, कौशल विकास, सेन्टर औफ एक्सीलैन्स आदि द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं का प्रर्दशन किया साथ ही उनके द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शिनी तथा बिक्री भी गई। महोत्सव का मुख्य आकर्षण कौशल विकास एवम् सेवायोजन विभाग द्वारा विशेष रूप से आयोजित वृहद रोजगार तथा प्रधानमन्त्री राष्ट्रीय शिशिक्षु मेला रहा जिसमें निजी क्षेत्र के कुल 50 प्रतिष्ठित कम्पनियों एवं नियोजकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मेले में कुल 2059 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए जिनमें से साक्षात्कार के उपरान्त विभिन्न नियोजकों द्वारा कुल 232 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया, एवम् 272 अभ्यर्थियों का द्वितीय साक्षात्कार हेतु चयन किया गया। प्रधानमन्त्री राष्ट्रीय शिशिक्षु मेला के अन्तर्गत 216 शिशिक्षुओं का चयन नियोजकों द्वारा प्रशिक्षण के लिये किया गया।

इस अवसर पर देहरादून जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर, भाजपा नेत्री विनोद उनियाल, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राज शैखर जोशी, निदेशक संजय कुमार, अपर निदेशक, प्रशिक्षण, अनिल कुमार त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक अनिल सिंह गुसाई, उपनिदेशक, सेवायोजन चन्द्रकान्ता, नोडल अधिकारी उत्तराखण्ड कौशल विकास समिति, अजय सिंह, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी, देहरादून ममता चौहान नेगी, प्रभारी क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी लैन्सडाउन श्री उत्तम कुमार, तथा जिला सेवायोजन अधिकारी, उत्तरकाशी विनायक श्रीवास्तव, जिला सेवायोजन अधिकारी टिहरी, लक्ष्मी यादव, जिला सेवायोजन अधिकारी, सुशील चन्द्र चमोली सहित अन्य विभागीय एवम् कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.