प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बोले, बिहार को कट्टा सरकार नहीं चाहिए: हम भारत को दुनिया का कारखाना बनाने के लिए काम कर रहे हैं।
Bihar, 08 November 2025,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को बिहार के सीतामढ़ी की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राजद पर तीखा हमला करते हुए चेतावनी दी कि ‘बिहार को कट्टा सरकार नहीं चाहिए’। उन्होंने कहा कि वह भारत को दुनिया का कारखाना बनाने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “यह तभी संभव है जब बिहार का कृषि क्षेत्र हमारा साथ दे। मोदी आपके श्रम, सामर्थ्य और कला के ब्रांड एंबेसडर हैं। श्री मोदी ने महागठबंधन पर भी हमला करते हुए एक वायरल वीडियो का जिक्र किया, जिसमें राजद की रैली में एक बच्चा गर्व से कह रहा है कि अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने तो वह ‘रंगदार’ बन जाएगा। उन्होंने लालू यादव के शासन पर निशाना साधते हुए कहा, “हम युवाओं को लैपटॉप दे रहे हैं, जबकि वे रिवॉल्वर दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, “क्या बिहार के बच्चे गैंगस्टर बनना चाहते हैं या डॉक्टर? बिहार का बच्चा अब गैंगस्टर नहीं, बल्कि इंजीनियर, डॉक्टर, वकील और जज बनेगा।” उन्होंने राजद के नेताओं के चुनाव प्रचार पर भी सवाल उठाए और कहा कि यह स्पष्ट है कि वे बच्चों के लिए क्या करेंगे।
मोदी ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले चरण का मतदान ‘जंगल राज’ को 65 वोल्ट का झटका था। उन्होंने कहा कि ‘जंगल राज’ का मतलब भ्रष्टाचार और अराजकता है। उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार में एनडीए को निर्णायक बहुमत मिलेगा।
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी बीजेपी और जेडीयू का रिश्ता सिर्फ सत्ता के लिए है। चुनाव के बाद नीतीश कुमार को ‘किनारे’ कर दिया जाएगा। एनडीए नेताओं यह कहना कि, एनडीए के पक्ष में लहर है, यह सिर्फ उनका भ्रम है। उन्होंने दावा किया कि इस बार एनडीए और महागठबंधन में टक्कर कांटे की है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस और गठबंधन मजबूती से लड़ रहे हैं। और ग्राउंड रिपोर्ट कहती है कि, इंडिया गठबंधन को जनता का अच्छा समर्थन मिल रहा है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने नीतीश कुमार और के रिश्ते पर सवाल उठाते हुए कहा कि दोनों दलों में दिल से एकजुटता नहीं है, वे केवल सत्ता के लिए साथ हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पहले नीतीश को ‘बिगड़ा हुआ बच्चा’ कहते थे और आज उनकी तारीफ कर रहे हैं।
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री बिहार के युवाओं को उकसा रहे हैं, जिस बात को बच्चे लोग भूल चुके है, अब उनको कट्टा-हथियार का याद दिला रहे है। आज भी वह 80 और 90 की दशक की बातें कर रहे है। हम लोग देश को आगे लेकर जाएंगे, इसलिए पीछे की बात नहीं करेंगे।
