बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राज्यपाल अरिफ मोहम्मद खान को हाल ही में संपन्न चुनावों में विजयी उम्मीदवारों की सूची सौंपीं,
Bihar, 16 November 2025,
बिहार विधानसभा 2025 के 6 और 11 नवंबर को हुए मतदान के बाद 14 नवंबर को मतगणना हुई थी। एनडीए को प्रचंड जीत मिली है। बीजेपी ने 89 तो जेडीयू ने 85 सीटें जीती हैं। बताया गया है कि, एनडीए गठबंधन ने ने करीब 200 नव निर्वाचित विधायकों की सूची बिहार के राज्यपाल को सौंप कर नई सरकार गठन करने का दावा पेश किया है। वहीं आज बिहार में नई विधानसभा के गठन की दिशा में अहम कदम उठाते हुए बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह गुंज्याल और चुनाव आयोग के प्रधान सचिव अरविंद आनंद ने रविवार को राज्यपाल अरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने हाल ही में संपन्न चुनावों में विजयी उम्मीदवारों की सूची और आयोग द्वारा जारी अधिसूचना राज्यपाल को सौंप दी।
इसके साथ ही राज्य में नए सदन की संरचना औपचारिक रूप से पूरी मानी जा रही है। चुनावी प्रक्रिया के खत्म होने के बाद यह दस्तावेज राज्यपाल को सौंपना एक संवैधानिक प्रक्रिया है, जिसके आधार पर आगे की विधायी कार्यवाही और सरकार गठन की राह प्रशस्त होती है।
बता दें कि 6 और 11 नवंबर को हुए मतदान के बाद 14 नवंबर को मतगणना हुई थी। इस बार एनडीए को प्रचंड जीत मिली है। बीजेपी ने 89 तो जेडीयू ने 85 सीटें अपने नाम की। वहीं, चुनाव में महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा है। गठबंधन कुल मिलाकर 35 सीटों पर सिमट गया, जो पिछली बार की तुलना में 79 सीटों की भारी गिरावट है। उनका वोट शेयर 39 प्रतिशत रहा, लेकिन सीटों में इसका कोई लाभ नजर नहीं आया. आरजेडी ने मात्र 25 सीटें जीतीं, जो पिछले चुनाव से 50 सीटें कम हैं। वहीं, कांग्रेस महज 6 सीटों पर सिमट कर रह गई। महागठबंधन बिहार चुनाव के दौरान जनता से सरकार बनाने के बड़े-बड़े दावे किए थे। परंतु महागठबंधन को चुनाव परिणाम के आने के बाद निराशा ही हाथ लगी है।
