अमेरिका ने सीरिया में बड़े पैमाने पर किए हवाई हमले:आईएसआईएस के कई ठिकानों को बनाया निशाना
Washington, 20 December 2025,
सीरिया में कुछ पिछले दिनों आईएसआईएस के एक घातक हमले में अमेरिकी सैनिकों की मौत हुई थी। उसी के जवाब में अमेरिका ने सीरिया में बड़े पैमाने पर हवाई हमले कर दिए हैं। इस सैन्य कार्रवाई को “ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक” नाम दिया गया है। अमेरिकी फाइटर जेट, अटैक हेलीकॉप्टर और तोपखाने ने सेंट्रल सीरिया में आईएसआईएस के कई ठिकानों को निशाना बनाया।
बता दें कि, बीते 13 दिसंबर को सीरिया के पाल्मायरा इलाके में आईएसआईएस ने अमेरिकी और सीरियाई सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला किया था। इस हमले में दो अमेरिकी सैनिकों और एक नागरिक दुभाषिए की मौत हो गई थी, जबकि तीन अन्य अमेरिकी सैनिक घायल हो गए थे। जबकि हमलावर को मौके पर ही मार गिराया गया था । इसके बाद हमलों की योजना बनाईजाती है। अमेरिकी फाइटर जेट और हेलीकॉप्टरोंने हथियार भंडारण केंद्र, सप्लाई पॉइंट और ऑपरेशनल इमारतों को निशाना बनाया। अमेरिका का साफ कहना है कि वह आई के नेटवर्क को कमजोर करना चाहता है, ताकि भविष्य में अमेरिकी सैनिकों और सहयोगी बलों पर खतरा कम हो सके।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस कार्रवाई से पहले ही ट्रुथ सोशल पर कड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा कि आईएसआई द्वारा अमेरिकी सैनिकों की हत्या का जवाब ज़रूर दिया जाएगा। ट्रंप ने लिखा कि अमेरिका जिम्मेदार आतंकियों पर “बहुत गंभीर जवाबी कार्रवाई” कर रहा है। उन्होंने आतंकवादी संगठनों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई भी अमेरिका पर हमला करेगा या धमकी देगा, तो उसे पहले से कहीं ज्यादा कड़ा जवाब मिलेगा।
अमेरिकी युद्ध सचिव पीट हेगसेथ ने साफ किया कि यह किसी नए युद्ध की शुरुआत नहीं है, बल्कि बदले की कार्रवाई है। उन्होंने कहा कि अमेरिका अपने लोगों की सुरक्षा के लिए कभी पीछे नहीं हटेगा। पेंटागन के अनुसार, 2024 में आईएसआईएस ने अमेरिकी ठिकानों पर कम से कम 11 हमलों या साजिशों को अंजाम दिया।
