ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर परिवहन विभाग का एक्शन में।
तीर्थनगरी की सड़कों पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर परिवहन विभाग पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रहा है। मंगलवार को एआरटीओ रश्मि पंत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गलत दिशा में खड़ी होकर सवारी बैठा रही दो इलेक्ट्रिक बसों को जब्त कर सीज कर दिया। जानकारी के अनुसार ये बसें रोडवेज बस अड्डे के ठीक सामने रॉन्ग साइड में खड़ी होकर देहरादून जाने वाली सवारियों को बैठा रही थीं। एआरटीओ ने मौके पर ही ड्राइवर और कंडक्टर को कड़ी फटकार लगाई। रश्मि पंत ने स्पष्ट किया कि इन बसों के संचालकों को पहले भी कई बार नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई, लेकिन उनके अड़ियल रवैये में कोई सुधार नहीं आया। इसलिए रॉन्ग साइड संचालन और अवैध रूप से सवारी बैठाने पर दो इलेक्ट्रिक बसों को सीज कर दिया गया। इसी के साथ अन्य बस संचालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि यदि वे निर्धारित पॉइंट के अलावा कहीं और से बसें संचालित करते पकड़े गए, तो उनके खिलाफ भी ऐसी ही कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि इलेक्ट्रिक बसों के इस अवैध संचालन से व्यवस्था बिगड़ रही है। नियमों के उल्लंघन और तय स्थान से बसों का संचालन न होने के कारण रोडवेज और स्थानीय टैक्सी संचालकों को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा था। यात्रियों को बीच सड़क से उठाने के कारण यातायात भी बाधित हो रहा था। जिसे देखते हुए विभाग ने यह दंडात्मक कदम उठाया है।
