January 12, 2026

राज्य के 13 आईटीआई को मैकेनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल व्यवसाय से संबंधित प्रशिक्षण दिलाने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल एवं टाटा ऐस की टीम को मंत्री सौरभ बहुगुणा ने हरी झंडी दिखाकर कर किया रवाना,

Dehradun, 07 January 2026,

कौशल विकास एवं सेवायोजन, पशुपालन, दुग्ध विकास, मत्स्य पालन, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग तथा प्रोटोकॉल मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आज 07 जनवरी 2026 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान(आईटीआई), निरंजनपुर, देहरादून से राज्य के 13 आईटीआई के उच्चीकरण के अंतर्गत मैकेनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल व्यवसाय से संबंधित प्रशिक्षण हेतु टाटा टेक्नोलॉजी द्वारा उपलब्ध कराए गए इलेक्ट्रिक व्हीकल एवं टाटा ऐस टीम को संबंधित संस्थानों के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उच्चिकृत होने वाले 13 आईटीआई में देहरादून, हरिद्वार, पिरानकलियर, बड़कोट, चम्बा, गोपेश्वर, काशीपुर, सितारगंज, हल्द्वानी, कालाढुंगी, पिथौरागढ़, चम्पावत एवं अल्मोड़ा शामिल हैं।

मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि, इण्डस्ट्री पार्टनर्स के साथ दिनाँक 17 फरवरी 2025 को किये गये एम.ओ.यू. के अन्तर्गत राज्य के युवाओं की रोजगारपरकता में वृद्धि हेतु अत्याधुनिक तकनीक से सम्बन्धित 08 दीर्घअवधि (1 से 2 वर्षीय) ट्रेड, और दीर्घ अवधि ट्रेडों से ही सम्बन्धित 23 लघु अवधि (27 घण्टे से 390 घण्टे तक) के प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे।

रोजगारपरकता में वृद्धि हेतु अत्याधुनिक तकनीक से आच्छादित होने वाले सम्बन्धित ट्रेड:-

1. मैकेनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल 2. एडवांस सीएनसी मैकेनिंग 3. इंडस्ट्रियल रोबोटिक्स और डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग 4.बेसिक डिजाइनर एंड वर्चुअल वेरीफायर 5.मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस कंट्रोल एंड ऑटोमेशन 6. आर्टीशन यूजिंग एडवांस्ड टूल्स 7. कंप्यूटर एडिट मैन्युफैक्चरिंग (सीएएम) प्रोगामर 8. इंडस्ट्रियल इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईआईओटी) टेक्नीशियन,

इन चयनित आईटीआई में नाबार्ड के सहयोग से प्रत्येक आईटीआई में लगभग 10 हजार वर्ग फुट की कार्यशाला जिस हेतु नाबार्ड से स्वीकृत ₹ 79.09 करोड की धनराशि के सापेक्ष निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। वर्तमान में प्रथम चरण में 7 आईटीआई, यथा सितारगंज, हल्द्वानी, काशीपुर, हरिद्वार, पिरानकलियर, देहरादून, एवं बडकोट आईटीआई में निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो गया है तथा टाटा टैक्नोलॉजी द्वारा उपकरण साज-सज्जा संयंत्र की आपूर्ति भी लगभग कर दी गयी है, इन्टॉलेशन की कार्यवाही गतिमान। प्रशिक्षण पाठ्यक्रम संचालित करने हेतु टाटा टैक्नोलॉजी द्वारा प्रथम दो साल तक 2 प्रशिक्षक एवं तीसरे साल 1 प्रशिक्षक रखा जायेगा।

इस अवसर पर संजय कुमार-निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, अनिल सिंह संयुक्त निदेशक गढवाल मण्डल, निरंजन कुमार खुगशाल उप निदेशक, दिनकर रौतेला प्रधानाचार्य, आशीष नौटियाल प्रधानाचार्य, जे.आर. चन्देल प्रधानाचार्य, श्रीमती पूनम नौटियाल प्रधानाचार्य, श्रीमती अनुपमा भण्डारी प्रधानाचार्य, जगबीर सिंह राणा-कार्यदेशक, दीपेन्द्र सिंह अनुदेशक / प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रविन्द्र सिंह चौहान अनुदेशक / प्रान्तीय महामंत्री तथा टाटा टेक्नोलॉजिस्ट लिमिटेड की ओर से रणधीर सिंह (नार्थ हैड) एवं व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.