January 12, 2026

दून पुलिस कप्तान की सटीक रणनीति अपराधियों के मंसूबो पर पडी भारी

अब्दुल सत्तार सहायक भण्डारपाल हाईडल कालोनी ढकरानी विकासनगर जिला देहरादून द्वारा थाना विकासनगर पर आकर एक लिखित तहरीर दी कि दिनांक 04/01/2026 की रात्रि में जल विद्युत गृह ढकरानी से कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लाखो रुपये मूल्य के स्टेटर कोयल्स चोरी कर ली है। तहरीर के आधार पर थाना विकासनगर में अज्ञात के विरुद्ध मु0अ0सं0: 07/2026 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कोतवाली विकासनगर पर गठित पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। जिसके अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों की सहायता से संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई। प्राप्त जानकारी के आधार पर सुरागरसी-पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। साथ ही पूर्व में इस प्रकार के अपराधों मंे प्रकाश में आये अभियुक्तों का भौतिक सत्यापन करते हुए उनकी वर्तमान स्थिती के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई तथा दिनांक: 07-01-26 को कैनाल रोड हरीपुर गावं के आगे आम के बाग के पास से चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध वाहन टाटा एस संख्या: यू0के0-07-सीडी-3168 को रोककर चैक किया गया तो उसमें 05 व्यक्ति 01. साहिल कुमार पुत्र शंभू साहनी 02. अज़हर पुत्र नदीम 03. शोभा पत्नी हरेराम साहनी 04. मंजू पत्नी विकास साहनी तथा 05-नंदनी पुत्री वकील साहनी सवार थे। वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें से स्टेटर कोयल्स बरामद हुई। जिनके सम्बन्ध में सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा उक्त सामान को ढकरानी स्थित जल विद्युत गृह से चोरी करना बताया गया। पांचो अभियुक्तों को पुलिस द्वारा मौके से गिरफ्तार करते हुए बरामद सामान व वाहन को कब्जे मे लिया गया।

*पूछताछ का विवरण:-*

पूछताछ में अभियुक्ता शोभा, मंजू एवं नंदिनी द्वारा बताया गया कि वे कबाड बीनने का काम करते हैं। वे सभी पूर्व में अपने पड़ोस मे ही रहने वाली एक अन्य महिला अनीता क्षेत्री के साथ कबाड बीनने ढकरानी पावर हाउस गए थे, जहाँ टिन शेड के स्टोर के अंदर तांबे के बहुत सारे बंडल रखे हुए थे। उनमें से कुछ बडंल अभियुक्ताओं द्वारा अनीता क्षेत्री के साथ मिलकर चोरी कर लिये थे।

उसके बाद अनीता क्षेत्री द्वारा सेलाकुई क्षेत्र की शिवनगर बस्ती के अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त गोदाम से काफी मात्रा में माल चोरी किया था। इस संबंध में जब अभियुक्ताओं को जानकारी हुई तो उनके द्वारा साहिल, जो कबाडी का काम करता है तथा उसके साथी अजहर के साथ मिलकर उक्त गोदाम में चोरी की बडी घटना को अजांम देने की योजना बनाई, योजना के मुताबिक साहिल व अज़हर द्वारा अपने जानने वाले एक व्यक्ति का वाहन यह कहकर लिया कि उन्हे स्क्रैप लाना है।

दिनांक: 04/01/2026 की रात्रि को सभी अभियुक्त उक्त वाहन से ढकरानी पहुंचे तथा वहां कि तारबाड काटकर वे सभी जल विद्युत गृह के अंदर घुस गये। जहां अभियुक्तों द्वारा टिन शेड के स्टोर से तांबे के स्टेटर कायल्स के चक्के/बंडल निकालकर रात्रि में वहीं पास की झाड़ियों में छिपा दिए। उस दिन पुलिस द्वारा पकड़े जाने के डर से अभियुक्त उक्त माल को अपने साथ नहीं ले जा पाये। आज अभियुक्त उक्त चोरी के माल को झाडियों से निकालकर बेचने के लिये ले जा रहे थे पर उससे पूर्व ही चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-*

1- साहिल कुमार पुत्र शंभू साहनी निवासी ग्राम पागाड़ी थाना गायघाट बिहार हाल शिवनगर बस्ती सेलाकुई, जिला देहरादून, उम्र 23 वर्ष
2- अज़हर पुत्र नदीम निवासी ग्राम गुनारा थाना जलालाबाद जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी इकलाख चोई बस्ती रामपुर, थाना सहसपुर, देहरादून, उम्र 20 वर्ष
3- शोभा पत्नी हरेराम साहनी निवासी ग्राम कमरोली थाना सिमरी जिला दरभंगा बिहार हाल निवासी शिवनगर बस्ती सेलाकुई, देहरादून, उम्र 28 वर्ष
4- मंजू पत्नी विकास साहनी निवासी ग्राम रामचेला थाना सिमरी जिला दरभंगा बिहार हाल शिवनगर बस्ती सेलाकुई, देहरादून, उम्र 19 वर्ष
5- नंदनी पुत्री वकील साहनी निवासी ग्राम घोंघराह थाना सौरमार जिला समस्तीपुर बिहार हाल मुसाई साहनी शिवनगर बस्ती, सेलाकुई, देहरादून, उम्र 19 वर्ष

*बरामद माल:-*

01- स्टेटर कोईल: 120 बण्डल *(अनुमानित मूल्य करीब 25 लाख रुपये)*
02- घटना में प्रयुक्त वाहन: यू0के0-07-सीडी-3168 टाटा एस

*पुलिस टीम:-*

01- विनोद सिंह गुसाईं, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर
02- व0उ0नि0 शिशुपाल सिंह राणा, कोतवाली विकासनगर
03- उ0नि0 विकसित पंवार
04- उ0नि0 मयंक त्यागी, चौकी प्रभारी बाजार
05- म0उ0नि0 रुबी मोर्य
06- का0 ब्रजपाल सिंह
07- का0 चमन सिंह
08- का0 रजनीश कुमार
09- का0 राजेन्द्र बर्थवाल
10- का0 अजय

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.