विंटर टूरीज्म कानक्लेव में पहुंचे सीएम धामी, कहा- बोले-इकॉलोजी और इकोनॉमी का संतुलन बनाना जरूरी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में आयोजित विंटर टूरीज्म कानक्लेव में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को इकॉलोजी और इकोनॉमी का संतुलन बनाकर बढ़ावा दिया जाएगा। कहा कि प्रदेश सरकार ने पर्वतारोहण और ट्रेकिंग आदि के लिए अनुमति की प्रक्रिया को सरल बनाकर इसको सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया है।
पर्यटन तब बढ़ेगा ज़ब ग्रामीण क्षेत्र तक लोग पहुंचेंगे और हर महिला युवा इससे जुड़ कर देश के सामने पहाड़ की समृद्ध संस्कृति और उत्पादों का एक बाजार उपलब्ध करवा पाएं।
