देहरादून 9 अक्टूबर 2021,
पटेल नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्रीनव्यू एन्कलेव -2 बंजारावाला स्थित एक मकान के अन्दर कुछ व्यक्तियों द्वारा अनैतिक देह व्यापार का कार्य चल रहा है ।
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए ग्रीनव्यू एन्कलेव -2 बंजारावाला स्थित एक मकान पुलिस द्वारा छापा मारा गया।
पुलिस के अनुसार कमरे के अंदर एक महिला आपत्तिजनक स्थिती में पाई गई तथा कमरे में आपत्तिजनक वस्तु पायी गई। दूसरे अन्य कमरों में 02 पुरुष व 02 अन्य महिलाये पायी गई। दोनो व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा कमरे में अनैतिक देह व्यापार कराया जाना स्वीकार किया गया। दोनो व्यक्तियों के अनैतिक देह व्यापार से कमाये गए 15000 रुपये , तथा कमरे से आपत्तिजनक वस्तुये बरामद हुए।।दोनों अभियुक्तों को धारा 3/4/6/7 अनैतिक देह व्यापार मे गिरफ्तार किया गया ।