देहरादून 05 फरवरी 2022,
दिल्ली, हिन्दू धर्म के पचांग के अनुसार, इस वर्ष वसंत पंचमी का त्योहार 5 फरवरी को मनाया जा रहा है। आज के इस शुभ अवसर पर पूरे देश में मां सरस्वती की पूजा की जा रही है। इस पर्व पर मां सरस्वती का साज-श्रृंगार करते हुए उन्हें पीला या सफेद वस्त्र पहनाया जाता है, जिसके बाद उन्हें भोग लगाकर पूजा-अर्चना की जाती है। आज के इस पावन अवसर पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी सहित अन्य नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं, उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा, ‘वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूँ कि बसंत का आगमन सभी देशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य का संचार करे तथा विद्या की देवी मां सरस्वती सभी के जीवन को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित करें।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘सभी देशवासियों को वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की ढेरों शुभकामनाएं। मां शारदा की कृपा आप सभी पर बनी रहे और ऋतुराज बसंत हर किसी के जीवन में हर्षोल्लास लेकर आए।
गृह मंत्री अमित शाह ने वसंत पंचमी के पावन पर्व पर समस्त देशवासियों को कि विद्या की देवी मां सरस्वती सभी के जीवन को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित करें।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देशवासियों को वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा, ‘माँ शारदा आपके जीवन में सुख और समृद्धि की वृद्धि करें, यही कामना है।’
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वसंत पंचमी के पावन पर्व पर समस्त प्रदेशवासियों को ट्वीट कर कहा कि, ‘आप सभी को पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं’। मां सरस्वती के पूजन अर्चन एवं प्रकृति के उत्सव का यह मंगल पर्व आपके जीवन में उमंग और उत्साह लेकर आए।में मां शारदा से आपके जीवन में सुख एवं समृद्धि की कामना करता हूं।