सहसपुर कोतवाली क्षेत्र के कोटी ढलानी से भद्रराज मंदिर तक ट्रैकिंग पर निकले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हरथला कॉलोनी, चंद्रनगर निवासी आयुष दयाल (19) की पहाड़ी से फिसल कर गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने 24 घंटे तक चले तलाशी अभियान के बाद कोटी ढलानी क्षेत्र के कोट पुल के पास से मृतक का शव बरामद किया। मृतक शंकरपुर स्थित दून इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस का नर्सिंग पाठ्यक्रम का पहले वर्ष का छात्र था।
कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि रविवार को देहरादून इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के नर्सिंग पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के छात्र विधान कुमार, नितेश कुमार गौरव, अभय चौहान और आयुष दयाल घूमने के लिए कोटी ढलानी आए थे। यहां से तीनों लोग भद्रराज मंदिर के दर्शन के लिए भद्रराज ट्रैक पर निकले थे। तीनों छात्रों ने बताया कि बीच रास्ते में आयुष दयाल वापस लौट गया। अन्य तीनों छात्र ट्रैकिंग पर आगे निकल गए। वह जब शाम को ट्रैकिंग से वापस लौटे तो कोटी ढलानी के पास आयुष का स्कूटर खड़ा था। आसपास खोजने के बाद वह नहीं मिला।
तीनों छात्रों ने कोतवाली आकर आयुष के लापता होने की सूचना दी। पुलिस ने भद्रराज ट्रैक पर तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन रात को काफी अंधेरा होने के कारण लापता छात्र का कोई अता पता नहीं मिल पाया। सोमवार को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने दोबारा तलाशी अभियान शुरू किया। देर शाम को आयुष का शव कोटी ढलानी क्षेत्र के कोट पुल के पास मिला। मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है। मृतक का पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए उप जिला अस्पताल विकासनगर की मोर्चरी में भेजा गया है। प्रथम दृष्टया में छात्र के गीली पहाड़ी से फिसलकर पत्थरों पर गिरने से मौत की बात सामने आ रही।