Recent Posts

November 3, 2025

मुख्यमंत्री आवास से डेढ़ किलोमीटर दूर सड़क नदी में समाई, तीन गांवों का संपर्क टूटा

देहरादून में आपदा ने भारी तबाही मचाई है। कई छोटे-बड़े पुल क्षतिग्रस्त हुए। पर्यटन स्थल गुच्चूपानी में कई संपत्तियां नष्ट हो गईं।

वहीं सीएम आवास से महज 1.5 किलोमीटर की दूरी पर 200 मीटर सड़क टौंस नदी में बह गई।मुख्यमंत्री आवास से महज 1.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बीजापुर पंप हाउस तक जाने वाली करीब 200 मीटर सड़क टौंस नदी में बह गई। सड़क टूटने से तीन गांवों का शहर से सीधा संपर्क कट गया है। स्थानीय लोग अब वैकल्पिक रास्तों से आवाजाही करने को मजबूर हैं और जल्द सड़क बहाली की मांग कर रहे हैं।

दून घाटी में सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात बादल आफत बनकर बरसे। विभिन्न स्थानों पर नदी में बहने और मलबे में दबने से 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 से अधिक लोग लापता हैं। हालांकि मौठ नदी में दो पुराने शव भी मिले हैं। प्रशासन ने 13 की मौत, तीन घायल और 13 लोगों के लापता होने की पुष्टि की है। जिले में 11 नदियां उफान पर आने से 13 पुल क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि 62 सड़कें क्षतिग्रस्त होने से बंद हो गईं।

सहस्रधारा में बादल फटने से तबाही मच गई। यहां कई संपत्तियां नष्ट हुईं। कई नदियां ऊफान पर आईं तो अपने साथ लोगों को बहाकर ले गईं। मालदेवता से ऊपर फुलेट गांव में मकान गिर गया, जिसमें आठ लोग दब गए। शाम तक कुल 17 लोगों के शव अलग-अलग जगह से बरामद हुए। प्रेमनगर नंदा की चौकी के पास पुल टूट गया, जिससे यातायात पूरी तरह बंद हो गया।

इसके अलावा कई और छोटे-बड़े पुल क्षतिग्रस्त हुए। पर्यटन स्थल गुच्चूपानी में कई संपत्तियां नष्ट हो गईं। मालदेवता क्षेत्र में भी व्यापक स्तर पर नुकसान हुआ। शहर के बीचोंबीच डालनवाला के रिस्पना नदी से सटे इलाके में भारी नुकसान हुआ

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.