January 11, 2026

21 से 23 जनवरी 2026 तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में होगा तीन दिवसीय वैश्विक सम्मेलन

1. भारत निर्वाचन आयोग (ECI) 21 से 23 जनवरी, 2026 तक नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में भारत अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन सम्मेलन (IICDEM)–2026 के प्रथम संस्करण की मेजबानी करेगा। यह तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन भारत अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्थान (IIIDEM) द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

2. IICDEM 2026, निर्वाचन प्रबंधन और लोकतंत्र के क्षेत्र में भारत द्वारा आयोजित अपनी तरह का सबसे बड़ा वैश्विक सम्मेलन होगा। इसमें विश्वभर के निर्वाचन प्रबंधन निकायों (EMBs) का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 100 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि, अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि, भारत में स्थित विदेशी मिशन तथा निर्वाचन क्षेत्र के शैक्षणिक एवं व्यावहारिक विशेषज्ञ भाग लेंगे।

3. यह सम्मेलन वर्ष 2026 के लिए इंटरनेशनल IDEA के सदस्य देशों की परिषद की अध्यक्षता भारत द्वारा ग्रहण किए जाने के अवसर पर, भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार द्वारा निर्धारित एजेंडा को आगे बढ़ाएगा। यह एजेंडा “समावेशी, शांतिपूर्ण, सुदृढ़ एवं सतत विश्व के लिए लोकतंत्र” विषय पर आधारित है।

4. IIIDEM के महानिदेशक श्री राकेश वर्मा ने आज मीडिया कर्मियों के साथ संवाद करते हुए IICDEM 2026 की व्यापक रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन निर्वाचन प्रबंधन निकायों के बीच अंतरराष्ट्रीय सहयोग हेतु एक वैश्विक मंच के रूप में कार्य करेगा, जिससे समकालीन चुनौतियों की साझा समझ विकसित होगी, सर्वोत्तम प्रथाओं एवं नवाचारों का आदान-प्रदान होगा तथा समाधान का सह-निर्माण संभव हो सकेगा। इस संवाद के पश्चात IICDEM 2026 के आधिकारिक लोगो का अनावरण किया गया।
5. IICDEM 2026 सम्मेलन प्रतिभागियों—जो वैश्विक मतदाता वर्ग के एक महत्वपूर्ण हिस्से का प्रतिनिधित्व करते हैं—को भारत की निर्वाचन प्रणाली, प्रक्रियाओं तथा उन तकनीकी नवाचारों से भी परिचित कराएगा, जिनके कारण भारतीय चुनावों को विश्व के लोकतंत्रों में एक उदाहरण के रूप में देखा जाता है।
6. सम्मेलन कार्यक्रम में उद्घाटन सत्र, निर्वाचन प्रबंधन निकायों के प्रमुखों की पूर्ण बैठक, EMB कार्य समूह बैठकें तथा ECINet का शुभारंभ शामिल होगा। इसके अतिरिक्त, वैश्विक निर्वाचन विषयों, आदर्श अंतरराष्ट्रीय निर्वाचन मानकों तथा निर्वाचन प्रक्रियाओं में सर्वोत्तम प्रथाओं एवं नवाचारों पर आधारित विषयगत सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।
7. तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान, मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में तथा निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी के साथ, भारत निर्वाचन आयोग भाग लेने वाले निर्वाचन प्रबंधन निकायों के प्रमुखों एवं अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के साथ 40 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें आयोजित करेगा।
8. सम्मेलन में देश के अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों की भी सहभागिता होगी, जिनमें 4 आईआईटी, 6 आईआईएम, 12 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (NLUs) और आईआईएमसी शामिल हैं। राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों तथा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक विशेषज्ञों के नेतृत्व में 36 विषयगत समूह विचार-विमर्श में योगदान देंगे।
9. प्रेस वार्ता के उपरांत मीडिया कर्मियों को द्वारका स्थित IIIDEM परिसर का भ्रमण भी कराया गया, जो निर्वाचन के आयोजन एवं संचालन में क्षमता निर्माण, वैश्विक मानकों के विकास तथा वैश्विक लोकतांत्रिक सहयोग में भारत की नेतृत्वकारी भूमिका को सुदृढ़ करने हेतु विश्व के सबसे बड़े संस्थानों में से एक के रूप में तेजी से उभर रहा है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.