October 31, 2025

गंगोत्री हाईवे पर डबरानी के पास हादसा…पहाड़ी से अचानक आए मलबे में दबने से दो युवकों की मौत

गंगोत्री हाईवे पर डबरानी के समीप चल रहे सड़क निर्माण कार्य के दौरान पैदल जा रहे हर्षिल घाटी के दो युवकों की मलबे में दबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस, राजस्व विभाग और आपदा प्रबंधन की टीम ने दोनों को बाहर निकाला। एक की मौके पर ही मौत हो गई थी, दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार बॉर्डर रोड आर्गनाइजेशन की ओर से मंगलवार को डबरानी के समीप सड़क को दुरुस्त करने के लिए पहाड़ी के कटान का कार्य किया जा रहा था। उस समय वहां से सुक्की जाने के लिए चार-पांच युवा सड़क कटिंग वाले मार्ग से जाने की कोशिश कर रहे थे।

कुछ लोग कटिंग वाले क्षेत्र को पार कर चुके थे लेकिन जब अरुण और मनीष वहां से गुजरने लगे तभी पहाड़ी से अचानक मलबा आया और वह उसमें दब गए। मनीष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अरुण की सांसें चल रही थीं।

उसने गंगनानी के समीप एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद से हर्षिल घाटी के लोगों ने बीआरओ की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि यह घटना प्रशासन और बीआरओ की गलती से हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.