देहरादून, 14 मार्च, 2025(सू.वि.), जिलाधिकारी देहरादून सविन बसंल ने स्मार्ट सिटी का चार्ज ग्रहण करते ही शहर में जनसुरक्षा , ट्रेफिक सहित अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के दृष्टिगत लगाए गए कैमरों की गहन समीक्षा बैठकें कर शहर में निष्क्रीय कैमरों को क्रियाशील करवाया है। राजपुर रोड सहित अन्य प्रमुख स्थलों पर 60 कैमरो को पिछले माह ही क्रियाशील किया गया था। जिनमें मसूरी डाईवर्जन, साईमन्दिर के कैमरे शामिल है, इससे मर्सिडीज कार द्वारा हिट एण्ड रन की घटना में वांछित कार तक पकड़ने में पुलिस को सहायता मिली है।
जिलाधिकारी सविन बसंल के सीईओ स्मार्ट सिटी का चार्ज संभालते समय स्मार्ट सिटी के 950 में से 375 कैमरे खराब थे। जिनकी जिलाधिकारी ने कई समीक्षा बैठक लेते हुए कम्पनियों पर सख्ती बनाते हुए पैनल्टी लगाई। फलरूप निष्क्रिय 375 कैमरे में से 310 कैमरे क्रियाशील करा दिए गए हैं। शेष कैमरे क्रियाशील करने के लिए 15 अप्रैल तक का समय दिया गया है, उक्त अवधि में कार्य न होने पर एचपी कंपनी पर ब्लैकलिस्ट व प्राथमिकी तथा बीएसएनएल पर कार्यवाही की सख्त चेतावनी दी गई है।
वहीं जनसुरक्षा के दृष्टिगत 5 वर्ष में प्रथमबार पुलिस के 150 कैमरे स्मार्ट कन्ट्रोलरूम के साथ इन्टिग्रेट करवाये गए हैं तथा पल्टन बाजार में 22 नए कैमरे लगाए गए है,जिनसे पल्टन बाजार में आए दिन अराजक तत्वों द्वारा की जा रही गतविधि पर भी लगाम लगाने में सहायक सिद्ध हो रही है।