Agniveer scheme should be canceled immediately: Congress President Mallikarjun Kharge.
दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘अग्निवीर योजना’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर देश में भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस योजना को लेकर युवाओं में रोष है और कांग्रेस इस मांग पर कायम है कि इसे तत्काल निरस्त किया जाना चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष के मुताबिक, पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे ने रिकॉर्ड पर कहा है कि ‘अग्निवीर योजना’ में 4 वर्षों की सेवा के बाद 75 प्रतिशत लोगों को रखना था और 25 प्रतिशत लोगों को सेवानिवृत्त करना था। पर मोदी सरकार ने इससे उल्टा किया, और ये योजना तीनों सैन्य बलों में जबरदस्ती लागू कर दी।”
खड़गे ने ‘अग्निवीर योजना’ पर सवाल उठाते हुए कहा, आख़िर छह महीनों के प्रशिक्षण के बाद मोदी जी किस स्तर के सैनिकों का निर्माण कर रहे हैं। ना उन्हें किसी ऑपरेशन का अनुभव होगा ना ही उनमें परिपक्वता होगी। सैनिक देशभक्ति के जज़्बे से सेना में शामिल होते हैं, जीविकोपार्जन के लिए नहीं। खड़गे ने दावा किया कि अग्निवीर को कोई पेंशन नहीं मिलती, कोई ग्रैच्यूटी नहीं मिलती, परिवार को पेंशन नहीं मिलती और बच्चों की पढ़ाई के लिए कोई शिक्षा भत्ता नहीं मिलता। उन्होंने कहा, ”अब तक 15 अग्निवीर शहीद हो चुके हैं। प्रधानमंत्री जी को कम से कम उनकी शहादत का तो मान रखना चाहिए। देश के युवाओं में अग्निवीर को लेकर बहुत ज़्यादा गुस्सा है, कड़ा विरोध है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘कारगिल युद्ध’ की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित “कारगिल विजय दिवस” पर अपने संबोधन में विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि, लोग राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े एक संवेदनशील मुद्दे पर भी राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने उन दावों को भी खारिज कर दिया कि पेंशन के पैसे बचाने के लिए अग्निवीर योजना शुरू की गई थी। प्रधानमंत्री ने अग्निवीर योजना को सेना द्वारा किए गए आवश्यक सुधारों का हिस्सा बताया। जिससे सशस्त्र बलों में औसत युवा आयु वर्ग बना रहे।
Agniveer scheme should be canceled immediately: Congress President Mallikarjun Kharge.
