कोटद्वार के कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी को कृषि मंत्री गणेश जोशी ने किया सस्पेंड
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कृषि निवेशों के वितरण में लापरवाही बरतने पर कोटद्वार के कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी अरविंंद भट्ट को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सरकारी कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आपको बता दे कि दो दिन पहले सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दिखाया गया कि काश्तकारों को बांटी जाने वाली दवा सड़कों पर लावारिस पड़ी है, जबकि काश्तकारों को दवा का वितरण ही नहीं हुआ। विभागीय मंत्री गणेश जोशी ने इस मामले का स्वयं संज्ञान लिया और महानिदेशक कृषि व बागवानी को जांच के आदेश दिए हैं। महानिदेशक रणवीर चौहान ने इस मामले की जांच अपर निदेशक कृषि की सौंपी। जांच में कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी की लापरवाही सामने आई है। इसके बाद मंत्री गणेश जोशी ने संबंधित अफसर को सस्पेंड करने के आदेश दिए।
